Hindi Newsऑटो न्यूज़Ather Halo smart helmet series launched prices start from Rs. 4999

एथर की हेलो स्मार्ट हेलमेट सीरीज लॉन्च; ये पहनते ही फोन से हो जाएगा कनेक्ट, म्यूजिक के साथ कॉल भी अटैंड कर पाएंगे

  • कंपनी ने इवेंट में स्कूटर के साथ हेलो (Halo) नाम से हाफ-फेस और फुल-फेस स्मार्ट हेलमेट भी लॉन्च किए हैं। जिनकी कीमत 4,999 रुपए और 12,999 रुपए है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 April 2024 03:02 PM
share Share

एथर एनर्जी ने आज अपने फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा से पर्दा उठा दिया है। इस स्कूटर को 1.10 लाख की इंट्रोडक्टरी कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। सिंगल चार्ज पर इस ई-स्कूटर की रेंज 150Km होगी। कंपनी ने इवेंट में स्कूटर के साथ हेलो (Halo) नाम से हाफ-फेस और फुल-फेस स्मार्ट हेलमेट भी लॉन्च किए हैं। जिनकी कीमत 4,999 रुपए और 12,999 रुपए है। कंपनी खुद हेलो प्रोडक्शन किया है, जिसमें इसकी इंटरनल पैडिंग, शेल और दूसरे फीचर्स शामिल हैं। ये हेलमेट ISI और DOT-सर्टिफाइट हैं।

हेलमेट में मिलते हैं दो हरमन स्पीकर
इन हेलमेट की बात करें तो इसमें अंदर की तरफ हरमन कार्डन के दो स्पीकर मिलते हैं। इनकी मदद से राइडर राइडिंग के दौरान म्यूजिक का मजा दे सकते हैं। खास बात ये है कि ये बाहर से आने वाले शोर को बंद नहीं करते, जिससे आपकी राइडिंग पूरी तरह सेफ रहती है। जैसे एम्बुलेंस या अन्य दूसरी गाड़ियों का हॉर्न आपको स्पीकन ऑन होने पर भी आसनी से सुनाई देता है। इन हेलमेट को ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। जिसके बाद म्यूजिक के अलावा कॉल अटैंड करने की सुविधा भी मिलती है।

ये भी पढ़ें:एथर रिज्टा में वॉट्सऐप, गूगल मैप, लाइव लोकेशन जैसे फीचर्स दिए; कीमत 1.10 लाख

10 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा
हेलो ब्लूटूथ के मदद से एथर स्कूटर से कनेक्ट हो जाता है। ये राइडर को म्यूजिक कंट्रोल करने और स्विचगियर पर कॉल लेने की परमिशन देता है। इस हेलमेट के अंदर कई सेंसर्स दिए हैं। जैसे में जब आप इसे पहनते हैं तब ये ऑटोमैटिक यूजर के स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है। चार्जिंग मैकेनिज्म के लिए इसमें एक वायरलेस मॉड्यूल दिया है। कंपनी के मुताबिक इस हेलमेट का बैटरी बैकअप 10 दिन का है। हालांकि, कितने ये घंटे चलेगा इसकी डिटेल अभी शेयर नहीं की है। हेलमेट को उसी वायरलेस चार्जर की मदद से चार्ज कर पाएंगे जो रिज्टा के साथ मिलता है।

ये भी पढ़ें:टेस्ला ने सस्ती इलेक्ट्रिक कार पर काम शुरू किया, भारत के लिए हो रही तैयार

एथर चिटचैट फीचर से बात कर पाएंगे
इस हेलमेट में एथर चिटचैट नाम का एक नया फीचर मिलता है, जो राइडर और पीछे बैठे व्यक्ति को भी बात करने की परमिशन देता है। बस दोनों राइडर ने एक जैसा हेलमेट पहना हो। अक्सर राइडिंग के दौरान दोनों को आवाज ठीक से समझ नहीं आती। ऐसे में गाड़ी चलाने वाले को बार-बार पीछे देखना पड़ता है। इतना ही नहीं, दोनों राइडर एक साथ एक ही म्यूजिक को भी सुन सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें