अब ओला से होगा तगड़ा मुकाबला... एथर स्कूटर की बैटरी पर मिलेगी 8 साल और 80000 KM की वारंटी
- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बैटरी पर 8 साल की वारंटी देने वाली लिस्ट में अब ओला के बाद एथर एनर्जी का नाम भी जुड़ गया है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नई वारंटी स्कीम लेकर आई है।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बैटरी पर 8 साल की वारंटी देने वाली लिस्ट में अब ओला के बाद एथर एनर्जी का नाम भी जुड़ गया है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नई वारंटी स्कीम लेकर आई है। उसने Eight70 नाम की स्पीक शुरू की है। इस स्कीम का फायदा प्रो ग्राहकों को मिलेगा। प्रो मेंबरशिप के लिए ग्राहकों को 4,999 रुपए भी खर्च करने होंगे। इस मेंबरशिप में कंपनी अपने टू-व्हीलर की बैटरी बर 8 साल या 80 हजार किलोमीटर की वारंटी देगी। भारत बाजार में ओला, TVS और बजाज के बाद ओला चौथी सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी है।
5 साल बाद भी बैटरी हेल्थ 90%
एथर एनर्जी के CEO तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी अब तक की सबसे व्यापक बैटरी वारंटी योजना की घोषणा की। Eight70 नाम की इस बैटरी वारंटी की कीमत केवल प्रो यूजर्स के लिए 4,999 रुपए है। यह 8 साल या 80,000 Km तक कवर करती है। एथर की बैटरी 8 साल बाद भी अपनी मूल सेहत का कम से कम 70% बनाए रखेगी। 8 साल बाद भी आपका स्कूटर बेहतरीन रेंज, टॉप स्पीड, एक्सेलेरेशन और ग्रेडेबिलिटी देना जारी रखेगा" ओनर 2018 से एथर की सवारी कर रहे हैं और 5 साल बाद भी हमारी बैटरियों के लिए औसत बैटरी हेल्थ अभी भी 90% पर था।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंKomaki XGT KM
₹ 42,500
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kabira Mobility KM 3000
₹ 1.12 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kabira Mobility KM 4000
₹ 1.37 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Avon E Scoot
₹ 39,259
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Lohia Oma Star
₹ 41,444
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
ऐसे मिलेगी बैटरी वारंटी स्कीम
अगर आप मौजूदा या नए एथर ग्राहक हैं और आपने एक्स्ट्रा कॉस्ट के लिए प्रो पैक चुना है, तो आप एक्स्ट्रा 4,999 रुपए में Eight70 बैटरी वारंटी स्कीम सिलेक्ट करने के लिए एलिजेबल होंगे। अगर बैटरी में कोई मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट या वर्कमैनशिप एरर या कवरेज पीरियड के अंदर बैटरी की हेल्थ 70% से कम हो जाती है, तो कंपनी बैटरी की "रिपेयर या रिप्लेसमेंट" देगी।
चोरी, दुर्घटना पर नहीं मिलेगा फायदा
कंपनी ने Eight70 वारंटी स्कीम में ग्राहक की लापरवाही, बैटरी में किए गए मोडिफिकेशन, VIN और BIN को हटाना या बदलना, चोरी, दुरुपयोग, दुर्घटना, बाढ़, आग आदि को इस स्कीम से बाहर रखा गया है, यानी ये तमाम चीजें इसमें कवर नहीं की गई है। साथ ही, बैटरी के प्राकृतिक टूट-फूट या कोई फिजिकल डैमेज को भी स्कीम से बाहर रखा गया है। Eight70 स्कीम व्हीकल चालान की डेट से से शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।