Hindi Newsऑटो न्यूज़Aprilia RS 457 wins Indian Motorcycle of The Year 2025, check details

इस बाइक ने जीता देश का सबसे बड़ा बाइक अवॉर्ड, रेस में पीछे छूटी हीरो, रॉयल एनफील्ड और बजाज

अप्रिलिया RS 457 ने देश का सबसे बड़ा बाइक अवॉर्ड जीत लिया है। इस बाइक ने ‘इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर 2025’ (IMOTY) अवार्ड जीत लिया है। इस बाइक ने हीरो, रॉयल एनफील्ड और बजाज को भी पीछे छोड़ दिया है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on

भारत में मोटरसाइकिल प्रेमियों के बीच अप्रिलिया RS 457 ने अपनी छाप छोड़ दी है। इसे देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर 2025’ (IMOTY) से नवाजा गया। इस मुकाबले में दूसरे स्थान पर बजाज फ्रीडम और तीसरे स्थान पर हीरो एक्सट्रीम 125R रहीं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:6 महीने में इतने घरों तक पहुंच गई बजाज की CNG मोटरसाइकिल, कंपनी का लगा जैकपॉट!

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Aprilia RS 660

Aprilia RS 660

₹ 17.74 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 457

Aprilia RS 457

₹ 4.14 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kawasaki Z900 RS

Kawasaki Z900 RS

₹ 16.8 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Pulsar RS200

Bajaj Pulsar RS200

₹ 1.84 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia SXR 160

Aprilia SXR 160

₹ 1.44 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia SR 160

Aprilia SR 160

₹ 1.32 - 1.41 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

कैसे चुनी गई विजेता?

बाइकवाले की रिपोर्ट के मुताबिक IMOTY पुरस्कार के लिए 10 मोटरसाइकिलों को फाइनल राउंड में जगह मिली। इन मोटरसाइकिलों में मॉडर्न-क्लासिक, स्पोर्ट्स बाइक, स्ट्रीट नेकेड और कम्यूटर सेगमेंट की बाइक्स शामिल थीं। इनमें से 400-500cc कैटेगरी की 5 मोटरसाइकिलें टॉप लिस्ट में थीं।

1-अप्रिलिया RS 457

2-बजाज फ्रीडम 125 NG04

3-बजाज पल्सर N125

4-बजाज पल्सर NS400Z

5-BSA गोल्ड स्टार 650

6-हीरो मावरिक 440

7-हीरो एक्सट्रीम 125R

8-रॉयल एनफील्ड बियर 650

9-रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450

10-ट्रायम्फ स्पीड T4

अप्रिलिया RS 457 ने कैसा जीता खिताब?

अप्रिलिया RS 457 ने जजों का दिल जीतने के लिए हर पहलू पर खरा उतरने की कोशिश की। इस बाइक को खासतौर पर नीचे दिए गए मापदंडों पर परखा गया।

मूल्य के हिसाब से बेहतरीन फीचर्स: 4.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर यह बाइक सुपरस्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में सबसे बेस्ट है।

मॉडर्न टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस: इस बाइक का इंजन परफॉर्मेंस और एडवांस टेक्नोलॉजी इसे अन्य बाइक्स से अलग बनाती है।

सेगमेंट में बदलाव लाने वाला मॉडल: RS 457 ने मिड-सेगमेंट सुपरस्पोर्ट्स कैटेगरी को एक नई दिशा दी है।

उपभोक्ता अनुभव: इसके डिजाइन, इंजन क्षमता और ड्राइविंग अनुभव ने जूरी को प्रभावित किया।

अन्य बाइक क्यों रहीं पीछे?

बजाज फ्रीडम और हीरो एक्सट्रीम 125R जैसी बाइक्स ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन, जब हर पहलू जैसे परफॉर्मेंस, फीचर्स और कीमत के हिसाब से जूरी ने आंकलन किया, तो अप्रिलिया RS 457 को अधिकतम अंक मिले।

ये भी पढ़ें:बजाज की न्यू पल्सर RS200 लॉन्च; डुअल चैनल ABS, 3 कलर्स, ब्लूटूथ इनेबल LCD से लैस

IMOTY का महत्व

‘इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर’ देश में मोटरसाइकिल निर्माताओं के लिए सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। इसे देशभर के वरिष्ठ ऑटो पत्रकारों के एक पैनल द्वारा चुना जाता है। यह पुरस्कार उन मोटरसाइकिलों को दिया जाता है, जो भारतीय बाजार में गेम-चेंजर साबित होती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें