Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Freedom CNG sales cross 40,000 units in 6 months

इतने सारे घरों तक पहुंच गई बजाज की CNG बाइक, कंपनी का लगा जैकपॉट! 300KM की रेंज

  • देश के टू-व्हीलर सेगमेंट में अभी बजाज फ्रीडम 125 एकमात्र CNG मोटरसाइकिल है। इसे लॉन्च हुए लगभग 6 महीने हो चुके हैं। धीरे-धीरे इसकी सेल्स ने रफ्तार पकड़ ली है। कंपनी के मुताबिक, वो इसकी अब तक 40,000 से ज्यादा यूनिट बेचे चुकी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on
इतने सारे घरों तक पहुंच गई बजाज की CNG बाइक, कंपनी का लगा जैकपॉट! 300KM की रेंज

देश के टू-व्हीलर सेगमेंट में अभी बजाज फ्रीडम 125 एकमात्र CNG मोटरसाइकिल है। इसे लॉन्च हुए लगभग 6 महीने हो चुके हैं। धीरे-धीरे इसकी सेल्स ने रफ्तार पकड़ ली है। कंपनी के मुताबिक, वो इसकी अब तक 40,000 से ज्यादा यूनिट बेचे चुकी है। बजाज ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा से बात इस बाइक से जुड़ी कुछ डिटेल शेयर की है, जिसे ऑटोकार ने शेयर किया है। शर्मा ने बताया कि हमारी CNG बाइक बजाज फ्रीडम, ने शानदार शुरुआत की है। अगस्त में सप्लाई शुरू करने के बाद से हमने करीब 40,000 बाइक की रिटेल सेल्स की है। हमें सबसे ज्यादा इस बात से संतुष्टि है कि इसने न सिर्फ ग्राहकों के फ्यूल खर्च को आधा किया है, बल्कि बायो फ्यूल की मदद से 300+KM की रेंज का आश्वासन भी दिया है।

बजाज फ्रीडम 125 CNG मोटरसाइकिल को उन सभी 350 शहरों में बेच रही है, जहां CNG नेटवर्क है। शर्मा ने बताया कि हम CNG स्टेशनों पर अपने ग्राहकों के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए गैस वितरण कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। बाइक को शुरुआत में अपनाने वालों से मिली प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है। इसलिए अब हम ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जुड़कर इन सेक्टर में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। हम अगले कुछ महीनों में चुनिंदा विदेशी बाजारों में भी इसे लेकर जाएंगे।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Bajaj Freedom

Bajaj Freedom

₹ 89,997 - 1.1 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Altroz CNG

Tata Altroz CNG

₹ 7.45 - 10.8 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon CNG

Tata Nexon CNG

₹ 8.99 - 14.59 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch CNG

Tata Punch CNG

₹ 7.23 - 9.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj CT110

Bajaj CT110

₹ 70,176

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100

₹ 68,685

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:सुजुकी ने लॉन्च की 250cc का इंजन वाली नई मोटरसाइकिल, जानिए कितनी रखी कीमत?

फ्रीडम 125 CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। ये CNG सिलेंडर इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। ये 100Km का माइलेज देती है।

कंपनी के मुताबिक इसमें 125cc सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट मिलती है। जिसकी ऊंचाई 785 मिमी है। ये सीट इतनी लंबी कि 2 लोग तो बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं। इसमें मजबूत रोबस ट्रेलेस फ्रेम दी हैं। मोटरसाइकिल में LED हेडलैम्प के साथ डुअल कलर ग्राफिक्स मिलते है। जिससे ये देखने में बेहद अट्रैक्टिव हो जाती है।

ये भी पढ़ें:बजाज की न्यू पल्सर RS200 लॉन्च; डुअल चैनल ABS, 3 कलर्स, ब्लूटूथ इनेबल LCD से लैस

इस मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। कंपनी ने इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। वहीं, अगले क्वार्टर से देशभर में मिलेगी।

इस मोटरसाइकिल को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और 125 NG04 ड्रम शामिल हैं। फ्रीडम 125 NG04 डिस्क LED की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 109,997 रुपए, फ्रीडम 125 NG04 ड्रम LED की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 95,002 रुपए और फ्रीडम 125 NG04 ड्रम की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 89,997 रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें