DL और RC के बिना दौड़ाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, फुल चार्ज पर 80KM रेंज; कीमत ₹60000 से कम
- ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (GEML) के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड एम्पीयर ने रियो 80 लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59,900 रुपए है।

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (GEML) के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड एम्पीयर ने रियो 80 लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59,900 रुपए है। नए मॉडल को एंट्री-लेवल ऑप्शन के तौर पर पेश किया गया है। इसके लिए लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे से कम है। रियो 80 मं कलर LCD डिस्प्ले, LFP बैटरी टेक्नोलॉजी, फ्रंट डिस्क ब्रेक और कीलेस स्टार्ट फंक्शनैलिटी मिलती है। यह एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इसमें एलॉय व्हील के साथ व्हीक, रेड, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं।
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, इसी महीने पूरे भारत में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के कार्यकारी निदेशक और सीईओ के विजय कुमार ने कहा कि यह लॉन्च पूरे भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और अधिक सुलभ बनाने के कंपनी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें
Ampere Reo
₹ 40,699 - 59,900

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Zelio Little Gracy
₹ 49,500 - 58,000

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Ujaas Energy eGo Li
₹ 53,880

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Fujiyama Spectra
₹ 51,528 - 77,119

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Crayon Motors Crayon Zeez
₹ 48,000 - 58,000

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Fidato Evtech Cutie
₹ 54,600

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार लगातार बढ़ रहा है, क्योंकि ग्राहक फ्यूल की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण संबंधी चिंताओं के बीच पारंपरिक ईंधन से चलने वाले वाहनों के लिए किफायती विकल्प तलाश रहे हैं। रीओ 80 जैसे कम गति वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने विशेष रूप से पहली बार सवारी करने वालों, स्टूडेंट और कम दूरी के शहरी आवागमन के लिए बुजुर्ग ग्राहकों के बीच लोकप्रियता हासिल की है।
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने हाल के महीनों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। मार्च 2025 में बिक्री 6,000 से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों तक पहुंच गई है, जो वाहन डेटा के अनुसार महीने-दर-महीने 52% की वृद्धि दर्शाता है। GEML की मूल कंपनी ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड अपनी व्यावसायिक परिवर्तन रणनीति के हिस्से के रूप में अपनी पारंपरिक इंजीनियरिंग जड़ों से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में विविधता ला रही है। 165 साल के इतिहास के साथ कंपनी सिंगल-सिलेंडर डीजल इंजन के निर्माण से विकसित होकर मल्टी-प्रोडक्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर बन गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।