किआ की नंबर-1 SUV पर आया गजब का डिस्काउंट, अब खरीदने मच सकती है लूट! फ्री एक्सेसरीज भी मिलेगी
- किआ इंडिया के पोर्टफोलियो की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सोनेट है। इस कॉम्पैक्ट SUV ने सेल्टोस को भी पीछे छोड़ दिया है। पिछले 6 महीने से लगातार सेल्स में नंबर-1 बनी हुई है।

किआ इंडिया के पोर्टफोलियो की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सोनेट है। इस कॉम्पैक्ट SUV ने सेल्टोस को भी पीछे छोड़ दिया है। पिछले 6 महीने से लगातार सेल्स में नंबर-1 बनी हुई है। ऐसे में कंपनी इसकी सेल्स में इजाफा करने के लिए इस महीने ग्राहकों को डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इस महीने इस कार को खरीदने पर 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा। इस पर कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस का फायदा नहीं मिलेगा। कंपनी इस पर फ्री एक्सेसरीज भी ऑफर कर रही है। सोनेट का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO से होता है।
किआ सोनेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
सोनेट में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, इसमें पहला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 120bhp की अधिकतम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल से लैस है, जो 83bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, तीसरा ऑप्शन 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो अधिकतम 116bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Kia Sonet
₹ 8 - 15.7 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.52 - 13.04 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Nissan Magnite
₹ 6.14 - 11.76 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Citroen Basalt
₹ 8.25 - 14 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Bolero Neo Plus
₹ 11.39 - 12.49 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Bolero
₹ 9.79 - 10.91 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
सेफ्टी के लिए सोनेट में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के अलावा 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा, ग्राहकों इसमें लेवल-1 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 8 लाख रुपए से 15.70 लाख रुपए तक हैं।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।