Hindi Newsऑटो न्यूज़All new TVS Apache RR 310 launched with segment leading technologies

TVS Apache RR 310 लॉन्च, सेगमेंट में पहली बार किसी बाइक को मिले इतने फीचर्स; रिकॉर्ड तोड़ रेस मशीन से तैयार हुआ मॉडल

ऑल न्यू TVS अपाचे RR 310 (TVS Apache RR 310) भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह कई एडवांस फीचर्स से लैस है। यही नहीं यह सेगमेंट की ऐसी पहली बाइक है, जिसे इतने फीचर्स मिले हैं। इसको रिकॉर्ड तोड़ रेसिंग मशीन से तैयार किया गया है। आइए इसकी अन्य खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 06:20 PM
share Share

TVS मोटर कंपनी (TVSM) ने नई TVS Apache RR 310 लॉन्च की है, जो सुपर प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल कैटेगिरी में सबसे खास बाइक है। यह नई TVS Apache RR 310 बाइक रेसिंग फैमिली से इंस्पायर है। इसे उस मशीन से तैयार किया गया है, जिसने एशिया रोड रेसिंग चैंपियन (ARRC) में 1.49.742 सेकेंड का बेस्ट लैप टाइम और 215.9kmph की टॉप स्पीड के साथ रिकॉर्ड तोड़ा था। यह प्रदर्शन में 11% की वृद्धि और डुअल-डायमेंशनल क्विकशिफ्टर, RTDSC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), क्रूज कंट्रोल और एरोडायनामिक विंगलेट जैसी टेक्नोलॉजी के साथ राइडर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई है। यह मोटरसाइकिल एरोडायनामिक डिजाइन के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:TVS के न्यू जुपिटर का असर! होंडा एक्टिवा 6G पर मिल रहा हजारों रुपए का डिस्काउंट

ऑल न्यू TVS Apache RR 310 में दो वैरिएंट और 3 BTO ऑप्शन होंगे। ये बाइक रेसिंग कंट्रोल करने के लिए फुली फेयर्ड एंड सुपरस्पोर्ट तरीके से डिजाइन की गई है। मोटरसाइकिल को 4 राइडिंग मोड ट्रैक, स्पोर्ट, अर्बन, रेन के साथ एक पंच पैक करने के लिए तैयार किया गया है। नया रिवर्स इन्क्लाइंड DOHC इंजन अब 9800rpm पर 38 PS की पावर और 7900rpm पर 29Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।

TVS Apache RR 310

सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक जिसे मिले इतने फीचर

इस बाइक में सेगमेंट में पहली बार मिलने वाले क्रूज कंट्रोल, ट्रांसपैरेंट क्लच कवर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और RT-DSC (रेस ट्यून्ड डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा ये बाइक अपग्रेडेड वर्टिकल 5” TFT रेस कंप्यूटर मल्टी-रूट कनेक्टिविटी से लैस है। TVS कनेक्ट ऐप पर आप इसकी सभी डिटेल देख सकते हैं।

 

TVS Apache RR 310

RT-DSC में सेगमेंट में पहली बार 6D IMU है, जो एक खास सेफ्टी पैकेज है। इसमें आपको कॉर्नरिंग ABS, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लोप डिपेंडेंट कंट्रोल और रियर लिफ्ट-ऑफ कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं। IMU को क्रूज फंक्शन के साथ भी जोड़ा जाता है, ताकि सेगमेंट में पहली बार कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल की पेशकश की जा सके, जो राइडर को लंबे समय तक क्रूज करने की अनुमति देती है। इससे राइडर मोटरसाइकिल की क्रूज़िंग स्पीड को एडजेस्ट कर सकता है।

किट और बाइक की कीमत

कंपनी इसके साथ डायनामिक किट (18,000 रुपये), डायनामिक प्रो किट (16,000 रुपये), रेस रेप्लिका कलर (7,000 रुपये) भी ऑफर कर रही है। सभी नई TVS Apache RR 310 मोटरसाइकिल दो कलर ऑप्शन बॉम्बर ग्रे और रेसिंग रेड में उपलब्ध होंगी। आइए इसकी कीमत पर एक नजर डालते हैं।

वैरिएंटप्राइस (एक्स-शोरूम इंडिया)
रेड (बिना क्विकशिफ्टर)Rs. 2,75,000
रेड (क्विकशिफ्टर के साथ)Rs. 2,92,000
बॉम्बर ग्रेRs. 2,97,000

BTO (Built To Order)

  • डायनमिक किट
  • डायनमिक प्रो किट
  • रेस रेप्लिका कलर

 

Rs 18,000

Rs 16,000

Rs 7,000


 

ये भी पढ़ें:16 सितंबर को धमाका करेगी TVS, लॉन्च कर सकती है ये धाकड़ मोटरसाइकिल
ये भी पढ़ें:पहली बार कैमरे में कैद हुई TVS की ये धांसू बाइक, देखते ही खरीदने का मन कर जाएगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें