Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS may be Introduce New Bike Updated Apache RR310 On 16 Sep 2024

16 सितंबर को धमाका करेगी TVS, लॉन्च कर सकती है ये धाकड़ मोटरसाइकिल; कई गजब फीचर्स से होगी लैस

16 सितंबर 2024 को TVS नई बाइक पेश करने की तैयारी में है। ये बाइक अपडेटेड अपाचे (Apache RR310) हो सकती है। अपडेटेड 2024 TVS Apache RR310 में एक नया एग्जॉस्ट सिस्टम, एक अपडेटेड इंजन और कॉस्मेटिक अपडेट हो सकते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 12:45 AM
share Share

TVS 16 सितंबर को धमाका करने वाली है। TVS मोटर कंपनी ने मीडिया इंविटेशन भेजना शुरू कर दिया है, जिसमें पुष्टि की गई है कि वह 16 सितंबर 2024 को कुछ ग्लोबली प्रीमियर होस्ट करेगी। मीडिया इंविटेशन के साथ एक टीजर है, जो थाईलैंड के चांग सर्किट में 1:49:742 का बेस्ट लैप और 215.9 kmph की टॉप स्पीड के साथ पोडियम के टॉप स्टेप को हासिल करते हुए मोटरसाइकिल को दिखाता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:हीरो और होंडा की जंग में इस कंपनी ने मारी बाजी, TVS, बजाज इसका मुंह ताकती रह गईं

ये नंबर रेस-स्पेक Apache RR310 के हो सकते हैं। चूंकि TVS ट्रैक-टू-रोड फॉर्मूला के माध्यम से नई मोटरसाइकिलें लाने वाली है। इसलिए, संभावना है कि टीज्ड बाइक अपडेटेड Apache RR310 होगी। संयोग से फेयर्ड सुपरस्पोर्ट का अपडेटेड वैरिएंट कुछ दिनों पहले कैमरे में टेस्टिंग के दौरान कैद हुआ था। स्पाई इमेज ने नए विंगलेट्स दिखाई देते हैं।

बेहतर स्टेबिलिटी और कंट्रोल

खास रूप से सामने की तरफ MotoGP बाइक पर विंग डाउनफोर्स जेनरेट करने के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, जो बाइक को रोड पर पकड़ बनाए रखने में मदद करता है। यह खास रूप से फ्रंट व्हील के लिए जरूरी है, क्योंकि यह बेहतर स्टेबिलिटी और कंट्रोल देता है।

कौन-कौन से नए फीचर्स होंगे?

इस बाइक में हॉट एंड कूल्ड सीट, क्रूज कंट्रोल, डुअल-डायमेंशनल क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS आदि जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। अपाचे RTR 310 न्यूड स्ट्रीटफाइटर की तरह इसमें भी पावरट्रेन का अपडेट मिल सकता है। 

इंजन पावरट्रेन

इसमें 312.2 cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल सकता है, जो वर्तमान में 33.5 bhp की पावर और 27.3 Nm के टॉर्क से ज्यादा भी जेनरेट कर सकता है। इसे RTR 310 में 35 bhp से थोड़ा अधिक पंप करने के लिए ट्यून किया जा सकता है। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ एक स्लीपर और असिस्ट क्लच के साथ मानक के रूप में जोड़ा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:पहली बार कैमरे में कैद हुई TVS की ये धांसू बाइक, देखते ही खरीदने का मन कर जाएगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें