Hindi Newsऑटो न्यूज़Updated TVS Apache RR 310 spot first time know Expected launch

पहली बार कैमरे में कैद हुई TVS की ये धांसू बाइक, देखते ही खरीदने का मन कर जाएगा; ऐसे कई गजब एडवांस फीचर से है लैस

अपडेटेड TVS अपाचे RR 310 को पहली बार कैमरे में कैद किया गया है। इसे हाल ही में स्पॉट किया गया है। जानकारी के मुताबिक ये बाइक बिल्कुल नए अवतार में कई गजब फीचर्स से लैस होकर मार्केट में आ सकती है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 05:19 PM
share Share

TVS मोटर कंपनी भारत में अपनी एक धांसू स्पोर्ट्स बाइक अपाचे RR 310 में एक बड़ा अपडेट करने को पूरी तरह तैयार है। इस मोटरसाइकल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसकी स्पाई इमेज बताती है कि यह जल्द ही लॉन्च होने वाली है। भारतीय बाजार में ये बाइक कई एडवांस फीचर से लैस होकर आ सकती है। आइए जरा विस्तार से इस बाइक की डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:भारत में लॉन्च हुई BSA की धांसू बाइक गोल्ड स्टार 650, कीमत ₹3 लाख से भी कम

अपाचे RR 310 बाइक TVS कंपनी और BMW Motorrad के बीच पार्टनरशिप के तहत पहले प्रोजेक्ट का हिस्सा थी। अपने पावरफुल परफॉर्मेंस प्लेटफॉर्म और एडवांस फीचर लिस्ट के लिए लोगों के बीच ये एक पसंदीदा ऑप्शन बन गई है। पिछले साल टीवीएस अपाचे RTR 310 (TVS Apache RTR 310) को ज्यादा पावरफुल इंजन मिला था। लेकिन, अपाचे RR 310 में समान अपडेट कभी नहीं आए। 

अपडेटेड TVS अपाचे RR 310: प्रमुख बदलाव

2025 अपाचे RR 310 की स्पाई इमेज से पता चलता है कि TVS की अपकमिंग प्रमुख स्पोर्ट्स बाइक में कुछ दिलचस्प फीचर जोड़े गए हैं, जबकि मोटरसाइकिल का नॉर्मल सिल्हूट बहुत अलग नहीं है। 

इसके फेयरिंग पर लगे एयरो एलीमेंट आम तौर पर बड़े और ज्यादा पावरफुल होते हैं। बाइक में बेहतरीन स्टेबिलिटी देखने को मिलती है। इसके साथ ही बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है। यह भारतीय बाजार के लिए 310cc मोटरसाइकिल में पहली बार होने वाले बदलाव हैं।

अपडेटेड TVS अपाचे RR 310

संभावना है कि RTR 310 के समान पावर यूनिट को 35.08 bhp की पावर और 28.7 Nm के टॉर्क के साथ तैयार किया गया हो। मोटरसाइकल में स्लीपर क्लच, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), डुअल-डायमेंशनल क्विक-शिफ्टर और हॉट एंड कूल्ड सीट्स देखने को मिल सकती है।

अपाचे RR 310 में एडवांस इलेक्ट्रॉनिक राइडर असिस्ट के एक सूट के साथ अपग्रेड मिलता है, जिसमें मोबिलिटी स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, क्रूज कंट्रोल, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर लिफ्ट-ऑफ प्रिवेंशन और कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।

कब लॉन्च होगी अपडेटेड TVS अपाचे RR 310

अपडेटेड TVS अपाचे RR 310 के लॉन्च की तारीख निश्चित नहीं है। ये मोटरसाइकिल जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकती है। हालांकि, TVS मोटर कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा जारी नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले महीनों में बाइक के बारे में अधिक जानकारी शेयर की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें