Hindi Newsऑटो न्यूज़Ather commences exchange program for 450 electric scooters

आप भी हैं इस कंपनी के पुराने ग्राहक, तो अपना स्कूटर नए से बदल पाएंगे; 31 मार्च तक चल रहा एक्सचेंज प्रोग्राम

  • बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी अपने ग्राहकों के लिए नया एक्सचेंज प्रोग्राम लेकर आई है। कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने वाले ओनर्स अपनी पुराने मॉडल को 450X और 450 एपेक्स से अपग्रेड कर सकते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 March 2024 09:25 AM
share Share
Follow Us on

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी अपने ग्राहकों के लिए नया एक्सचेंज प्रोग्राम लेकर आई है। कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने वाले ओनर्स अपनी पुराने मॉडल को 450X और 450 एपेक्स से अपग्रेड कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के जरिए ग्राहक अपने एथर 450 जनरेशन 1 और जनरेशन 1.5 के इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक्सचेंज कर पाएंगे। यह केवल उन सिलेक्टेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने जनवरी 2023 में एथर अपग्रेड प्रोग्राम के लिए साइनअप किया था। ये अपग्रेड प्रोग्राम 31 मार्च तक वैलिड रहेगा।

जो ग्राहको एथर के इस एक्सचेंज प्रोग्राम का फायदा लेना चाहते हैं उन्हें अपना पुराना इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X में अपग्रेड करने के लिए 31 मार्च तक अपनी खरीद, चालान और रजिस्ट्रेशन जैसी तमाम फॉर्मलिटी पूरा करना होंगी। दूसरी तरफ, 450 एपेक्स चुनने वाले एथर स्कूटर ओनर 30 अप्रैल तक ऐसा कर सकते हैं। यह प्रोसेस उसी दिन पूरी होगी, जिस दिन उनका पुराना स्कूटर डीलरशिप पर हैंडओवर किया जाएगा। पुराने ई-स्कूटर का मूल्यांकन करने के लिए मालिकों को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर स्पेस एक्सपीरियंस सेंटर में सौंपना होगा। जिसके बाद आगे की प्रोसेस शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:सुजुकी के पोर्टफोलियो में 2 नए मॉडल होंगे शामिल, इनके बारे में जरूर जान लें

जब ओनर अपना पुराना एथर ई-स्कूटर कंपनी के सर्विस सेंटर पर लेकर जाएंगे तब प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा यह जांच की जाएगी कि यह चलने की स्थिति में है या नहीं। इसके अलावा, यह भी पता लगाया जाएगा कि स्कूटर पर कोई यातायात उल्लंघन जुर्माना या चालान लंबित तो नहीं है। 36 महीने से अधिक पुराने स्कूटर को एपेक्स 450 में बदलने पर 1.10 लाख रुपए, 450X 3.7kWh प्रो पैक के लिए 90,000 रुपए और 450X 2.9kWh प्रो पैक के लिए 80,000 रुपए देने होंगे।

ये भी पढ़ें:थार यहां हो गई टैक्स फ्री! अभी खरीदने पर ग्राहकों के 1.25 लाख रुपए बच जाएंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें