Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Kodiaq Gets Rs 2 Lakh Price Drop

अब शोरूम जाकर तुरंत उठा लो ये SUV, कंपनी ने पूरे 2 लाख रुपए की कटौती कर दी; 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस

  • स्कोडा की फ्लैगशिप SUV कोडियाक को खरीदना अब सस्ता हो गया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 2 लाख रुपए कटौती कर दी है। खास बात ये है कि इसे तीन वैरिएंट में खरीद सकते थे, लेकिन अब इसे सिर्फ एक सिंगल वैरिएंट में भी खरीद सकते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 March 2024 02:09 PM
share Share
Follow Us on

स्कोडा की फ्लैगशिप SUV कोडियाक (Kodiaq) को खरीदना अब सस्ता हो गया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 2 लाख रुपए कटौती कर दी है। खास बात ये है कि इसे तीन वैरिएंट में खरीद सकते थे, लेकिन अब इसे सिर्फ एक सिंगल वैरिएंट में भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसके स्टाइल और स्पोर्टलाइन वैरिएंट को बंद कर दिया है। वहीं, सिर्फ L&K वैरिएंट को ही खरीदा जा सकता है। भारत में कोडियाक का मुकाबला फॉक्सवैगन टिगुआन, MG ग्लॉस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और इसुजु MUX जैसी D-सेगमेंट SUVs से है।

स्कोडा कोडियाक कीमत मार्च 2024
वैरिएंटपुरानीनईअंतर
Style₹38.50बंद-
Sportline₹39.92बंद-
L&K₹41.99 लाख₹39.99₹2.0 लाख

स्कोडा कोडियाक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

स्कोडा कोडियाक 7 सीटर SUV है। कोडियाक में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 190bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार के इंजन को 6-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस SUV में AWD ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। कार में नॉर्मल, ईको, स्पोर्ट, स्नो और इंडिविजुअल जैसे 5 ड्राइव मोड मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:कार को रंगों से बचाने के लिए अभी कर लें ये तैयारी, वरना पछताना पड़ जाएगा!

इस SUVमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग और 12 स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके टॉप वैरियंट में 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिए है।

ये भी पढ़ें:सुजुकी के पोर्टफोलियो में 2 नए मॉडल होंगे शामिल, इनके बारे में जरूर जान लें

स्कोडा की इस SUV में 270 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। इस SUVको यूरो NCAP ने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। अब इस SUV को सिर्फ सिंगल वैरिएंट में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसकी सेल्स बढ़ाने के लिए कीमत में 2 लाख रुपए की कटौती भी की है। कीमत ज्यादा होने की वजह से इसकी सेल्स काकी कम भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें