Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Toyota Rumion cng waiting period up to 2 months check all details

खुशखबरी! घट गया मारुति अर्टिगा को टक्कर देने वाली इस 7-सीटर कार का वेटिंग पीरियड

7-सीटर कार लेने वालों के लिए खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि टोयोटा की रुमियन का वेटिंग पीरियड घट गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 12:43 AM
share Share

इस समय इंडियन मार्केट में टोयोटा की रुमियन 7-सीटर एमपीवी तहलका मचा रही हैं। मारुति सुजुकी अर्टिगा को टक्कर देने वाली टोयोटा की 7-सीटर रुमियन की बिक्री में ग्रोथ जारी है। 7-सीटर टोयोटा रुमियन की बुकिंग खुलते ही ग्राहकों ने इसके सीएनजी वैरिएंट पर काफी प्यार लुटाया था। अगर आप इस कार को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां इसके वेटिंग पीरियड की डिटेल शेयर करने जा रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति के इन 3 मॉडल का दिखा Flop Show! एक की तो बस 312 यूनिट ही बिकीं

कीमत कितनी है?
टोयोटा की ये एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज मॉडल है। इस 7-सीटर एमपीवी की कीमत भारतीय बाजार में 10,44,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 13,73,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस SUV पर ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक, बिक्री में शान से बनी नंबर-1

कितना है वेटिंग पीरियड?

अक्टूबर 2024 में टोयोटा रूमियन के वेटिंग पीरियड की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट (RUMION -NEO DRIVE) पर इस पर सितंबर 2024 से ही 1 से 2 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा। इसके सीएनजी वैरिएंट पर बुकिंग के दिन से ही इस पर 2 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

वैरिएंट और कलर ऑप्शन

टोयोटा रुमियन को 5 मोनोटोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन स्पंकी ब्लू, रस्टिक ब्राउन, आइकोनिक ग्रे, कैफे व्हाइट और एंटाइसिंग सिल्वर में पेश किया गया है। इसके वैरिएंट्स की बात करें तो ये एमपीवी 3 वैरिएंट S, G और V में उपलब्ध है। टोयोटा रुमियन एक 7-सीटर कार है, जिसमें 7 पैसेंजर आसानी से बैठ सकते हैं।

इंजन पावरट्रेन

टोयोटा रुमियन एमपीवी में अर्टिगा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103ps की पावर और 137nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। सीएनजी वैरिएंट 88ps की पावर और 121.5nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस SUV पर ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक, बिक्री में शान से बनी नंबर-1

शानदार माइलेज

इसके माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल MT वैरिएंट 20.51KMPL का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, पेट्रोल AT वैरिएंट का माइलेज 20.11kmpl है। इसके सीएनजी वैरिएंट की बात करें तो इसका माइलेज 26.11km/kg का है।


फीचर्स क्या हैं?

फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक AC, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें