लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंचने लगी नई मारुति डिजायर, देखते ही करेगा लेने का मन; यहां जानिए खासियत
2024 मारुति सुजुकी डिजायर लॉन्च से पहले ही डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। ये देखने में काफी अट्रैक्टिव लगती है, जिसे देखते ही तुरंत खरीदने का मन कर जाएगा।
भारत की सबसे अधिक बिकने वाली सब कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी डिजायर 11 नवंबर 2024 को अपने चौथे जेनरेशन अवतार में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब अपने लॉन्च से पहले 2024 मारुति सुजुकी डिजायर डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। अपने चौथे जेनरेशन अवतार में डिजायर का मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर और जल्द ही अपडेट होने वाली होंडा अमेज से होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
डिजायर का चौथा जेनरेशन मॉडल मारुति सुजुकी की स्विफ्ट की तरह नहीं दिखता है। यह अपडेटेड वैरिएंट बिल्कुल अलग है। डिजायर की डिजाइन प्योर सेडान की तरह लकती है। 2024 मारुति सुजुकी डिजायर एक अट्रैक्टिव लुक के साथ आती है।
2024 डिजायर का फ्रंट फेशिया नए, स्लीकर और अधिक आयताकार एलईडी हेडलैंप्स, एक अपडेटेड बम्पर और क्रोम स्ट्रिप के साथ एक ऑल-न्यू 7-स्लॉट ग्रिल को स्पोर्ट करता है। रियर को भी एक नया डिजाइन किया गया बम्पर शेप मिलता है। टेल लैंप्स को भी नए तरीके से डिजाइन किया गया है।
इसके रियर में क्रोम स्ट्रिप को टेल लैंप के लिए जगह बनाने के लिए फिर से एडजस्ट किया गया है। इसमें नए डिजाइन किए गए 15-इंच 8-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ 185/65 R15 टायर मिलते हैं। इसके साथ-साथ एक नए साइज की रूफलाइन भी देखी जा सकती है।
एक्सटीरियर पार्ट की तरह ही 2024 मारुति सुजुकी डिजायर के केबिन को भी नया रूप मिलता है। डिजायर को 2024 स्विफ्ट जैसा ही डैशबोर्ड लेआउट मिलता है। इसमें बीच में एमआईडी स्क्रीन के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।
नई डिजायर में वायरलेस एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्राएड ऑटो (Android Auto) के साथ एक नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा नए डिजायर में सेगमेंट के लिए पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलता है।
अन्य खासियत में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, क्यूप होल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट, रियर में डुअल चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट में वायरलेस चार्जर और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम मिलता है।
2024 मारुति सुजुकी डिजायर कार निर्माता कंपनी की दूसरा ऐसी कार है, जो नए Z सीरीज पेट्रोल इंजन का यूज करती है। नई डिजायर उसी 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन का यूज करती है, जिसने पहले मारुति सुजुकी स्विफ्ट में अपनी शुरुआत की थी। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक AMT शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।