खुलासा! सामने आई नई डिजायर की माइलेज डिटेल, पुराने मॉडल की तुलना में इतना ज्यादा दौड़ेगी
मारुति सुजुकी के अनुसार नई डिजायर अपने पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा माइलेज देगी। नई डिजायर के सीएनजी वैरिएंट का माइलेज 33.73 किमी/किग्रा होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
2024 सब-कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी डिजायर इस महीने के अंत में लॉन्च होने वाली है। न्यू जेन के मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति सुजुकी ने नई डिजायर के माइलेज जारी कर दिए हैं। सेडान अब उसी 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड जेड सीरीज पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो नई मारुति स्विफ्ट हैचबैक को भी पावर देती है। अपने नए अवतार में डिजायर सीएनजी 33.73 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी माइलेज डिटेल पर एक नजर डालते हैं।
मारुति सुजुकी डिजायर पेट्रोल माइलेज
मारुति सुजुकी के अनुसार नई डिजायर अपने पुराने मॉडल की तुलना में अधिक माइलेज प्रदान करेगी। इस सेडान के पेट्रोल वैरिएंट, जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन यूनिट दोनों के साथ पेश किए जाएंगे। यह इंजन कम से कम 24.97 किमी./लीटर की माइलेज देने में सक्षम होगा। यह पिछली जेन की डिजायर की तुलना में लगभग 2 किमी./लीटर ज्यादा है। सेडान के एएमटी वैरिएंट में 25 किमी/लीटर से ज्यादा का माइलेज देखने को मिल सकता है।
मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी माइलेज
मारुति सुजुकी नई डिजायर को पेट्रोल और सीएनजी दोनों पावरट्रेन के साथ लॉन्च करेगी। सेडान का सीएनजी वैरिएंट उसी इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। वर्तमान में डिजायर सीएनजी लगभग 31 किमी./किग्रा. का माइलेज प्रदान करती है। अपने नए अवतार में डिजायर सीएनजी 33.73 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम होगी, जो इसके पुराने मॉडल की तुलना में 2 किमी/किग्रा ज्यादा है।
मारुति सुजुकी डिजायर: प्रमुख फीचर अपडेट्स
मारुति सुजुकी डिजायर अपने 2024 अवतार में कई नए फीचर्स के साथ आती है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव इलेक्ट्रिक सनरूफ है, जो इस सेगमेंट में पहली बार है। इसके टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन का साइज भी बढ़ाकर अब 9 इंच कर दिया गया है।
मारुति सुजुकी नई डिजायर के साथ 360-डिग्री कैमरा भी पेश कर रही है, जो इस सेगमेंट में पहली बार है। इनके अलावा डिजायर वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर के यात्रियों के लिए एसी वेंट और कई गजब फीचर्स ऑफर करती है।
नई डिजायर इस सेगमेंट में हुंडई ऑरा और आने वाली होंडा अमेज फेसलिफ्ट सेडान को टक्कर देगी। नए फीचर्स और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के साथ नई डिजायर आने वाले दिनों में सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट को फिर से जीवंत करने का वादा करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।