Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Kia Carnival recalled in Australia due to safety concerns Check details

रिकॉल; 2024 किआ कार्निवल में आई ये खराबी, इस देश में कंपनी ने वापस बुलाई SUV

ऑस्ट्रेलिया में 2024 किआ कार्निवल के लिए रिकॉल जारी किया गया है। कंपनी ने कहा है कि इस समस्या को जल्द ही ठीक किया जाएगा। आइए जानते हैं कि किस कारण इसको वापस बुलाया गया है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 03:08 AM
share Share

दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता किआ (KIA) ने 2024 कार्निवल (2024 Kia Carnival) के लिए एक रिकॉल की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 2024 किआ कार्निवल को किआ KA4 के नाम से जाना जाता है, जिसे कार के असिस्टेड स्टीयरिंग फंक्शन में संभावित खराबी के कारण ऑस्ट्रेलिया में वापस बुला लिया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:आखिर कितनी होगी किआ कार्निवल की कीमत? एक्सपेक्टेड प्राइस की डिटेल सामने आई

रिकॉल नोटिस में क्या?

रिकॉल नोटिस में कहा गया है कि मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट के कारण मुख्य वायरिंग हार्नेस स्टीयरिंग कॉलम शाफ्ट के संपर्क में आ सकता है और क्षतिग्रस्त हो सकता है। इससे पावर असिस्टेड स्टीयरिंग का नुकसान हो सकता है। जानकारी के मुताबिक लगभग 6150 वाहन इस समस्या से प्रभावित हैं। कंपनी का कहना है कि किआ ऑस्ट्रेलिया वायरिंग हार्नेस को बदल देगा। कंपनी इस खराबी को फ्री में ठीक करेगी।

भारत में 2024 किआ कार्निवल

2024 किआ कार्निवल को हाल ही में भारत में 63.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। नए मॉडल ने अपने पुराने मॉडल की तुलना में एक महत्वपूर्ण बदलाव प्राप्त किया है। अब ये एसयूवी अपने पिछले डिजाइन से दूर हटकर एक बोल्ड, एसयूवी-इंस्पायर लुक के साथ आती है।

2024 किआ कार्निवल के फीचर्स

2024 किआ कार्निवल में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। केबिन में ब्राउन और ब्लैक थीम मिलती है। यह केवल 7-सीट लेआउट के साथ आती है। इसमें डुअल पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 12.3-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलता है। इसके अलावा 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले, 12-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और 11-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी) भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:पहली बार कैमरे में कैद हुई Kia सोनेट की इलेक्ट्रिक SUV, 450km आराम से जाएगी

8 एयरबैग और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स

अन्य प्रमुख खासियत में पहली और सेकेंड लाइन में पावर्ड और वेंटिलेशन सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक रूप से संचालित स्लाइडिंग डोर के साथ-साथ कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं। ये एसयूवी 8 एयरबैग, ABS के साथ EBD, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आगे और पीछे दोनों में पार्किंग सेंसर से लैस है। सेफ्टी फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और लेवल-2 ADAS सूट भी शामिल है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें