Hindi Newsऑटो न्यूज़Nexon EV Rival 2025 Kia Sonet Electric SUVSpied First Time check details

पहली बार कैमरे में कैद हुई किआ सोनेट की इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में 450km बड़े आराम से दौड़ जाएगी

2025 किआ सोनेट (2025 Kia Sonet) इलेक्ट्रिक एसयूवी को पहली बार स्पॉट किया गया है। ये ईवी टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) को टक्कर देगी। ये ईवी सिंगल चार्ज में 450km तक बड़े आराम से दौड़ जाएगी।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 01:01 AM
share Share

2025 किआ सोनेट (2025 Kia Sonet) इलेक्ट्रिक एसयूवी को पहली बार स्पॉट किया गया है। यह नेक्सन ईवी (Nexon EV) की रायवल SUV होगी। हालांकि, अभी तक इसके बैटरी और मोटर स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स सामने नहीं आई है। 2025 किआ सोनेट (2025 Kia Sonet) इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर लगभग 450 किमी. की रेंज ऑफर कर सकती है। ये कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:बिल्कुल नए अवतार में आया किआ सोनेट का ये कमाल वैरिएंट, ठूंस-ठूंसकर भर दिए फीचर

टाटा मोटर्स लंबे समय से ईवी सेगमेंट में लीडर बनी हुई है। इसको देखते हुए कई कार निर्माता कंपनियां अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में उतर रही हैं। किआ इंडिया भी बहुत जल्द सोनेट का ईवी वैरिएंट लॉन्च करने वाली है, जैसा कि सोनेट ईवी टेस्ट म्यूल की पहली बार लीक हुई इमेज से पता चलता है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

2025 किआ सोनेट इलेक्ट्रिक

किआ सोनेट सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में बहुत लोकप्रिय पेशकश रही है। यह भारत में बिक्री पर सबसे अच्छी दिखने वाली सब 4-मीटर एसयूवी भी हो सकती है। यह वर्तमान में पेट्रोल या डीजल इंजन द्वारा संचालित है। पहली बार 2025 में इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले एक किआ सोनेट टेस्ट म्यूल को देखा गया है।

शुरुआत के लिए यह खास टेस्ट म्यूल पूरी तरह से कवर किया गया था। पीछे की तरफ भी इसे कवर किया गया है। हम इस टेस्ट म्यूल पर कोई भी दिखाई देने वाला टेलपाइप नहीं देख सकते थे। यह एक इलेक्ट्रिक कार हो सकती है, जो सोनेट के ICE वैरिएंट पर बेस्ड होगी। यह 2025 में लॉन्च हो सकती है।

हमने डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा है। ईवी और ICE एडिशन एक जैसे होने की संभावना है। यहां तक ​​कि अलॉय व्हील्स भी ऐसे ही दिख रहे थे, जैसे वे वही 16-इंच यूनिट थे, जो ICE सोनेट के साथ पेश किए जाते थे।

ICE सोनेट के जैसे कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट सिग्नेचर है। नए स्पाई शॉट्स ने अपकमिंग सोनेट ईवी के दाहिने तरफ और पीछे का पार्ट दिखाया। हम किसी भी चार्जिंग पोर्ट को नहीं देख सकते थे। 

इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा अन्य एलीमेंट के साथ-साथ रूफ रेल देख सकते हैं, जो ICE सोनेट के समान हैं।

क्या उम्मीद करें?

उम्मीद कर सकते हैं कि सोनेट ईवी ICE के बहुत सारे एलीमेंट को शेयर करेगी। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट करने वाले डुअल 10.2-इंच डिस्प्ले, बोस प्रीमियम स्पीकर, इलेक्ट्रिक रूप से एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, सिंगल-पैन सनरूफ, रियर AC वेंट के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर और लेवल-1 ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:बिल्कुल नए अवतार में आया किआ सोनेट का ये कमाल वैरिएंट, ठूंस-ठूंसकर भर दिए फीचर

किआ सोनेट ईवी के रेंज की बात करें तो यह ईवी 450 किमी. की दावा की गई रेंज ऑफर कर सकती है। इसके साथ लगभग 45kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसमें एक मोटर फ्रंट के व्हील्स को चलाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें