कावासाकी निंजा पर भी आ गया दीवाली डिस्काउंट, कंपनी दे रही हजारों रुपए की छूट; बस इतने में मिल रही
- फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के लिए कावासाकी ने भी अपनी मोटरसाइकिल पर डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कावासाकी अपनी निंजा 500 पर 10,000 रुपए की छूट दे रही है।
फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के लिए कावासाकी ने भी अपनी मोटरसाइकिल पर डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कावासाकी अपनी निंजा 500 पर 10,000 रुपए की छूट दे रही है। यह लिमिटेड ऑफर है, जिसका फायदा ग्राहकों को सिर्फ 31 अक्टूबर तक मिलेगा। बता दें कि कंपनी अपनी इस मोटरसाइकिल पर पिछले महीने भी ऐसा ही डिस्काउंट दे रही थी। ऐसे में इस महीने भी कंपनी ने इस ऑफर को आगे बढ़ा दिया है।
कावासाकी निंजा 500 की एक्स-शोरूम कीमत 5.24 लाख रुपए है। इसे पूरी तरह से तैयार करके भारत के लिए CBU से लाया जा रहा है। जिसके चलते अपनी कैटेगरी में सबसे महंगी मोटरसाइकिल बन जाती है। भारतीय बाजार में निंजा 500 ने पिछले साल निंजा 400 की जगह ली थी। बाद में इसे कई अपडेट मिले।
कावासाकी निंजा 500 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
कावासाकी निंजा 500 में बड़ा 451cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 9,000rpm पर 44.7bhp का पावर और 6,000rpm पर 42.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फोर्क, मोनोशॉक और दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
निंजा 500 का फ्रंट निंजा 400 से काफी अलग है। हालांकि, कुल मिलाकर इसका स्टांस एक जैसा दिखता है, लेकिन पहले वाला बड़ा और ज्यादा मस्कुलर दिखता है। इसमें आगे का हिस्सा और साइड फेयरिंग ज्यादा दी है। इसके अलावा, इसके फ्यूल टैंक और ऊपर की ओर मुड़े हुए टेल सेक्शन के साथ यह एक बेहतरीन निंजा जैसा दिखता है।
फीचर्स की बात करें तो निंजा 500 अपने कॉम्पटीटर की तुलना में कम अट्रैक्टिव है। इसमें एक नेविगेटिव LCD क्लस्टर मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। मोबाइल नोटिफिकेशन और राइडिंग लॉग जैसी राइडर डिटेल इस पर दिखाई देती है। अन्य फीचर्स में डुअल-चैनल ABS और एक असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।