Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Hyundai Inster EV Small Electric SUV Debuts 355 Kms Range

हुंडई ने चुपके से लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 355Km तक दौड़ेगी; फीचर्स की तो लगा दी भरमार

  • हुंडई मोटर ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार इन्स्टर (Inster EV) को पेश कर दिया है। ये A-सेग्मेंट सब-कॉम्पैक्ट कैटेगरी में शामिल की गई है। यह एक छोटी, लेकिन दमदार इलेक्ट्रिक कार है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 June 2024 11:06 AM
share Share

हुंडई मोटर ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार इन्स्टर (Inster EV) को पेश कर दिया है। ये A-सेगमेंट सब-कॉम्पैक्ट कैटेगरी में शामिल की गई है। यह एक छोटी, लेकिन दमदार इलेक्ट्रिक कार है। इन्स्टर को फ्यूचरिस्टिक और यूनिक डिजाइन दिया गया है। ये नई टेक्नोलॉजी से भी लैस है। यह शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी प्रीमियम ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है। इसका स्टाइलिश और मॉडर्न लुक इसे सेगमेंट की दूसरी कार्स से अलग बनाता है। इस इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। फिर यूरोप, मिडल ईस्ट और एशिया पैसिफिक में उपलब्ध होगी।

हुंडई इन्स्टर का एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स

हुंडई इन्स्टर के इक्सटीरियर की बात करें तो इसे बेहद अट्रेक्टिव और यूनिक लुक दिया गया है। इसका मजबूत और कॉम्पैक्ट SUV प्रोफाइल इसे सड़क पर एक दमदार लुक देता है। इन्स्टर के फ्रंट और रियर डिजाइन में हाई-टेक सर्किट बोर्ड-स्टाइल बम्पर और बोल्ड स्किड प्लेट शामिल हैं। LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, पिक्सल-ग्राफिक टर्न सिग्नल्स और LED प्रोजेक्शन हेडलैम्प्स इसे बिलकुल अलग बनाते हैं।

ये डुअल-टोन  एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में आती है, जिसमें ब्लैक रूफ का कॉन्ट्रास्ट कलर शामिल है। इसे एटलस वाइट, टॉमबॉय खाकी, बिजारिम खाकी मैट, अनब्लीच्ड आइवरी, सिएना ऑरेंज मेटैलिक, एरो सिल्वर मैट, डस्क ब्लू मैट, एबिस ब्लैक पर्ल, बटरक्रीम यलो पर्ल के कलर ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा, इन्स्टर के वील ऑप्शंस में 15-इंच स्टील, 15-इंच एलॉय और 17-इंच एलॉय वील्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा की इस कार ने स्पीड का बनाया रिकॉर्ड, हुंडई i20 और मारुति फ्रोंक्स को छोड़ा

अब बात करें इन्स्टर के इंटीरियर की तो इसे ब्लैक, ग्रे, बेज, डार्क ब्लू और ब्राउन कलर ऑप्शन चुन सकते हैं। इन कलर ऑप्शन के साथ ग्राहक अपनी कार को अपने अनुसार पर्सनलाइज कर सकते हैं। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जिंग, 64 कलर LED एंबिएंट लाइटिंग और वन-टच सनरूफ जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फ्रंट बेंच सीट का ऑप्शन भी मिलता है, जो इसके इंटीरियर को और ज्यादा स्पेसियस बनाता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग डॉक और हीटेड फ्रंट सीट्स हैं। इसमें ईको-फ्रेंडली मेटेरियल का यूज किया गया है।

ये भी पढ़ें:होंडा की किसी भी कार को CNG किट के साथ खरीद पाएंगे, बस 75 हजार का आ रहा खर्च

इन्स्टर की लंबी ड्राइविंग रेंज इसे सबसे खास बनाती है। सिंगल बार चार्ज करने पर यह कार 355Km तक दौड़ सकती है, जो इसे अपने सेग्मेंट में सबसे आगे भी करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है, जिससे यह 30 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। यह कार 42kWh और 49kWh के दो बैटरी ऑप्शन में आती है। साथ ही वीटूएल (V2L) यानी व्हीकल टू लोड फंक्शन भी दिया गया है। सेफ्टी के लिए इन्स्टर में ADAS भी मिलता है, जिसमें जिसमें लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर और फ़ॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें