होंडा की किसी भी कार को CNG किट के साथ खरीद पाएंगे, बस 75 हजार रुपए का आएगा खर्च; माइलेज बढ़ जाएगा
- होंडा ने अपने पॉपुलर मॉडल अमेज, सिटी (सिटी हाइब्रिड को छोड़कर) और एलिवेट के लिए कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) वैरिएंट पेश करके अपने लाइनअप में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है।
होंडा ने अपने पॉपुलर मॉडल अमेज, सिटी (सिटी हाइब्रिड को छोड़कर) और एलिवेट के लिए कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) वैरिएंट पेश करके अपने लाइनअप में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। एचटी ऑटो की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम ऑटोमेकर की पारंपरिक पेशकशों से अलग है, क्योंकि होंडा ने पहले कभी अपने वाहनों में CNG ऑप्शन नहीं दिए हैं। अपने कॉम्पटीटर के विपरीत जो मैन्युफैक्चरिंग के दौरान CNG सिस्टम को इंटीग्रेटेड करते हैं। कंपनी इन किट को अपने डीलरशिप के माध्यम से आफ्टरमार्केट ऐड-ऑन के रूप में प्रदान करेगा।
75 से 85 हजार का खर्च आएगा
आप होंडा की किसी भी कार में इस CNG किट को उसकी डीलरशिप से लगवाते हैं तब आपको वो जुगाड़ से ही लगाकर देंगे। होंडा ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, एक वीडियो में अनुभव चौहान द्वारा डीलरशिप से नीचे दिए गए कम्पलीट वॉकअराउंड वीडियो में इसे देखा जा सकता है। होंडा अमेज मैनुअल वेरिएंट को लोवेटो की CNG किट से लैस है। होंडा इस किट के लिए 1 साल की वारंटी दे रही है। इसे लगाने की लागत 78,000 रुपए है। कार की तीन साल की वारंटी बरकरार रहेगी। इस किट को सिटी और एलिवेट में भी लगा रही है। इस किट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वैरिएंट में लगाया जा सकता है।
60 लीटर का CNG सिलेंडर लगेगा
होंडा डीलरशिप मौजूदा होंडा कारों में लोवेटो से इस CNG किट को लगा रहे हैं। अमेज में 60 लीटर का CNG टैंक है और सेंटर कंसोल में USB पोर्ट के बगल में CNG लेवल इंडिकेटर है। जब 60 लीटर का CNG सिलेंडर लगाया जाता है, तो बूट स्पेस कम हो जाता है। हालांकि, CNG किट से कार का माइलेज कितना बढ़ेगा इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। माना जा रहा है कि होंडा की जिस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है उसमें CNG किट लगाने से उसका माइलेज 25Km/l तक हो सकता है।
होंडा कारों की डिमांड बढ़ रही
होंडा इंडिया ने मई 2024 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं। जिसमें कंपनी ने कुल 11,343 यूनिट्स को बेचा है। कंपनी ने मई 2023 में 5,247 कारों को बेचा, जिसे देखने पर इस साल के आंकड़े अच्छे लग सकते हैं, लेकिन हकीकत इससे बिलकुल अलग है। इस साल मई में बेची गई 11,343 कारों में से, होंडा कार्स इंडिया ने 6,500 से ज्यादा कारों का एक्सपोर्ट किया। जिसमें एलिवेट SUV भी शामिल है। एलिवेट को भारत में तैयार करके जापान में इसे WR-V के नाम से बेचा जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।