दिल्ली-NCR के ग्राहकों ने धनतेसर पर इस कंपनी ने 100 इलेक्ट्रिक कार खरीद डालीं, नहीं थम रही डिमांड
- इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में JSW MG मोटर का कद तेजी से बढ़ रहा है। ये देश की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी भी बन चुकी है।
इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में JSW MG मोटर का कद तेजी से बढ़ रहा है। ये देश की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी भी बन चुकी है। टाटा मोटर्स भले ही देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर कंपनी है, लेकिन इसे ईयरली बेसिस पर गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, MG मोटर को तेजी से ग्रोथ मिल रही है। MG के पोर्टफोलियो में 3 इलेक्ट्रिक मॉडल हैं। इसमें कॉमेट EV, ZS EV और विंडसर EV शामिल है। कंपनी ने धनतेसर के मौके पर दिल्ली-NCR रीजन में 100 इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी की है।
विंडसर EV को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे नई इलेक्ट्रिक कार भी है। रिजर्वेशन खुलने के एक दिन के अंदर इसे 15,000 से अधिक बुकिंग मिली थीं। शुरुआत में मॉडल को केवल ब्रांड की नई बैटरी एज ए सर्विस (BaaS) योजना के तहत पेश किया गया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए थी। इसके बाद इसे डायरेक्ट 13.5 लाख रुपए के साथ भी लॉन्च कर दिया गया। कंपनी ने सिर्फ विंडसर EV ही नहीं बल्कि इस नई योजना के साथ कॉमेट EV और ZS EV को भी पेश किया था। जिनकी कीमत क्रमशः 4.99 लाख रुपए और 13.99 लाख रुपए थीं।
MG विंडसर EV की वैरिएंट वाइज डिमांड
बात करें विंडसर EV की डिमांड की तो कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट बेस (Excite), मिड (Exclusive) और टॉप (Essence) में लॉन्च किया है। इनमें Excite की 15%, Exclusive की 60% और Essence की 25% डिमांड रही है। वहीं, कंपनी ने इस कार के साथ बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया है। ऐसे में इस कार को बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ सिर्फ 10% लोगों ने बुक किया है। जबकि, बैटरी के साथ इस कार को 90% लोगों ने बुक किया है।
MG विंडसर EV के पावरट्रेन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
MG विंडसर EV में 38kWh के बैटरी पैक मिल रहा है। इसकी रेंज 331Km है। फ्रंट व्हील्स को पावर देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें चार ड्राइव मोड ईको, ईको+, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं।
कार के अंदर सीटों पर क्विल्टेड पैटर्न मिलता है। इसमें 15.6-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो कॉमेट पर मिलने वाले समान OS पर चलता है। इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है। इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट और कप होल्डर के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलता है।
इसमें वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिक्लाइनिंग रियर सीट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर ऑफर करती है। इसमें कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक फुल LED लाइट दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।