Hindi Newsधर्म न्यूज़When will you get married, love or arranged marriage or breakup lines on your hand will reveal all secrets: Palmistry

कब होगी शादी, लव या अरेंज मैरिज या होगा ब्रेकअप, हाथ की लकीरें खोलेंगी सारे राज

  • Palmistry, Horoscope Love : कभी ना कभी लाइफ में मन में यह विचार जरूर आया होगा की शादी कब होगी? किससे होगी? अरेंज मैरिज होगी या लव मैरिज होगी? या ब्रेकअप होगा की नहीं! हस्तरेखा शास्त्र की मदद से आप इन सभी सवालों के जवाब जान सकते हैं।

Shrishti Chaubey नई दिल्ली,लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 June 2024 09:49 AM
share Share
Follow Us on

Palmistry, Horoscope Love Marriage: हाथ की लकीरें कमाल की होती हैं। हस्तरेखा शास्त्र से हाथ की लकीरों को पढ़कर व्यक्ति की लव लाइफ, शादी-विवाह, रिलेशनशिप, सेहत और करियर का पता लगाया जा सकता है। कभी ना कभी लाइफ में मन में यह विचार जरूर आता होगा की शादी कब होगी? किससे होगी? अरेंज मैरिज होगी या लव मैरिज होगी? हस्तरेखा शास्त्र की मदद से आप इन सभी सवालों के जवाब जान सकते हैं। आपके हाथ पर मौजूद रेखाएं आपकी लव लाइफ के बारे में कई राज खोल सकती हैं।

कहां पाई जाती है विवाह रेखा?

हस्तरेखा विद्या के हिसाब से हाथ की सबसे छोटी उंगली के नीचे और हृदय रेखा के ऊपर, हाथ के बाहरी भाग से अंदर की ओर जाती हुई रेखा ही शादी की रेखा कहलाती है। जब यह रेखा लंबी, क्लियर और रंग में डार्क होती है तो यह शुभ मानी जाती है। जिन जातकों में इस स्वरूप में रेखा होती है, उनकी लव लाइफ और रिलेशनशिप काफी रोमांटिक रहती है। ऐसे लोगों को अच्छा जीवन साथी मिलता है। विवाह रेखा के पास त्रिशूल का निशान चिन्ह होना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे व्यक्ति को काफी रोमांटिक और प्यार करने वाला पार्टनर मिलता है।

ये भी पढ़ें:आने वाले 188 दिनों तक राजा के समान होगा इन मूलांक वालों का जीवन

कब होगी शादी?

मान्यता है कि जब विवाह रेखा हृदय रेखा के पास होती है तो जातक की शादी कम उम्र में होने की संभावना रहती है। वहीं, ऐसे व्यक्ति को लव लाइफ में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव भी झेलना पड़ता है। अगर आपकी विवाह रेखा आपकी छोटी उंगली के बहुत करीब है तो यह संकेत हो सकता है कि आपकी शादी 30 या 30 की उम्र के बाद होगी।

कब आती है शादी विवाह में रुकावटें?

अगर आपकी विवाह रेखा को कोई दूसरी रेखा काट रही होती है तो इसका अर्थ है कि शादी में देरी या रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, कुंडली में मंगल ग्रह के अशुभ स्थिति के चलते भी विवाह में काफी मुश्किलें आती हैं।

क्या लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज?

लाइफ में कभी ना कभी तो आपके मन में भी ये ख्याल होता आया होगा कि आपकी लव मैरिज होगी या फिर अरेंज मैरिज? अगर आपकी विवाह रेखा पर वर्ग का निशान मौजूद है तो लव मैरिज होने की संभावना काफी ज्यादा रहती है। इसके साथ ही हथेली का शुक्र पर्वत उभरा हुआ हो और एकदम क्लियर नजर आ रहा हो तो यह भी एक संकेत लव मैरिज का हो सकता है।

ये भी पढ़ें:कल से इन राशियों के दिन वरदान समान, बुध उदय होकर कर देंगे मालामाल

कब होता है ब्रेकअप?

जब आपकी विवाह रेखा कटी-पटी या रंग में एकदम हल्की हो और क्लियर ना हो तो आपको लाइफ में ब्रेकअप का सामना करना पड़ सकता है या फिर रिश्ते में प्रॉब्लम्स आ सकती हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें