Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Vastu Tips Bring Coin Plant in home to bring happiness positivity and wealth know the benefits of coin plants

आज ही घर लाएं कॉइन प्लांट,मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन वर्षा!

Vastu Tips For Money : वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट के अलावा घर में कॉइन प्लांट का भी पौधा लगाना बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि इससे धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है ।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Feb 2024 01:53 PM
share Share

Vastu Tips For Wealth and Prosperity : वास्तु के अनुसार, घर में मनी प्लांट का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे परिवार के सदस्यों को कभी भी धन की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है और घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। ऐसे ही घर में कॉइन प्लांट का पौधा लगाना भी लाभकारी माना गया है। कहा जाता है कि इससे धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। कर्ज से मुक्ति मिलती है। मां लक्ष्मी की कृपा से धन आगमन के नए मार्ग प्रशस्त होते हैं और घर में पैसा चुंबक की तरह खींचा चला आता है। आइए जानते हैं कॉइन प्लांट लगाने से जुड़े वास्तु टिप्स और इसके लाभ...

कॉइन प्लांट से जुड़े वास्तु टिप्स :

-वास्तु के अनुसार, घर के उत्तर-पूर्व दिशा ( ईशान कोण) में  कॉइन प्लांट लगाना शुभ होता है। इससे जीवन में धन-संपत्ति में बरकत होती है।
-कार्यस्थल पर मुख्य गेट या दक्षिण-पूर्व दिशा में कॉइन प्लांट लगा सकते हैं। इससे कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
-घर के मुख्यद्वार पर कॉइन प्लांट लगाया जा सकता है। 
-वास्तु के मुताबिक, कॉइन प्लांट को बेडरूम में नहीं रखना चाहिए।

कॉइन प्लांट लगाने के लाभ :

-मान्यता है कि घर में कॉइन प्लांट लगाने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है।
-कहा जाता है कि वास्तु के नियमों के अनुसार कॉइन प्लांट लगाने से तरक्की के नए मार्ग खुलते हैं।
-व्यापार स्थिति में सुधार लाने के लिए भी यह पौधा बहुत लाभकारी माना गया है।
-वास्तु के अनुसार, घर में इस पौधे को लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें