Hindi Newsधर्म न्यूज़putrada ekadashi fast 2023 will be observed on 26 august to get a child note the auspicious time and importance - Astrology in Hindi

Putrada Ekadashi 2023: संतान प्राप्ति के लिए 26 अगस्त को रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी व्रत, नोट कर लें शुभ मुहूर्त और महत्व

सनातन हिंदू परंपरा में एकादशी तिथि का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है। बता दें कि सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। पुत्रदा एकादशी साल में दो बार पड़ता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Aug 2023 05:56 AM
share Share

Sawan Putrada Ekadashi 2023: सनातन हिंदू परंपरा में एकादशी तिथि का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है। बता दें कि सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। पुत्रदा एकादशी साल में दो बार पड़ता है। एक सावन माह में और दूसरा पौष माह के शुक्ल पक्ष में। पुत्रदा एकादशी के दिन भक्त भगवान विष्णु की पूरी विधि–विधान से पूजा–अर्चना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को रखने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। साथ ही संतानों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। आइए जानते हैं कब है पुत्रदा एकादशी और जानेंगे इसके शुभ मुहूर्त।

पुत्रदा एकादशी डेट
सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2023 के सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 26 अगस्त की देर रात 12:08 से प्रारंभ हो रही है। जबकि इस तिथि की समाप्ति 27 अगस्त की रात 9:32 मिनट पर समाप्त होगी। हालांकि, उदया तिथि 2 होने के कारण सावन माह की पुत्रदा एकादशी का व्रत 27 अगस्त, रविवार को रखा जाएगा।

पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त
पुत्रदा एकादशी के दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त 27 अगस्त को सुबह से प्रारंभ हो जाएगा। इस दिन सवार्थ सिद्धि योग सुबह 5:56 से शुरू होकर 7:16 तक रहेगा। माना जा रहा है कि इस दौरान पूजा करने से भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

पुत्रदा एकादशी का महत्व
ऐसी मान्यता है कि पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने से संतान की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की विधि–विधान से पूजा–अर्चना करने से संतान को अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की प्राप्ति भी होती है। बता दें कि पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण 28 अगस्त को सुबह 5:57 से 8:31 तक किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें