Hindi Newsधर्म न्यूज़navratri shardiya navratri october 2021 ghatasthapana kalasthapan puja vidhi maa durga upay remedies totke how to worship maa - Astrology in Hindi
Navratri : हर समस्या के लिए अलग है पूजन विधि, परेशानियों के अनुसार करें नवरात्रि में पूजा, यहां जानें शिक्षा, व्यापार में तरक्की के उपाय
Navratri 2021 : नवरात्र पर हर कोई अपनी श्रद्धानुसार माता रानी की आराधना कर व्रत रखता है। इससे भक्तों की समस्याओं का समाधान होता है। इसके साथ ही अन्य उपाय भी करते हैं। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल...
Yogesh Joshi संवाददाता, लखनऊ Thu, 7 Oct 2021 12:29 AM
Share
Navratri 2021 : नवरात्र पर हर कोई अपनी श्रद्धानुसार माता रानी की आराधना कर व्रत रखता है। इससे भक्तों की समस्याओं का समाधान होता है। इसके साथ ही अन्य उपाय भी करते हैं। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि हर समस्या के लिए अलग पूजन विधि और उपचार है। समस्या के अनुरूप पूजन करने से लाभ जल्दी मिलता है।
व्यापार में सफलता के लिए बांधे कच्चा सूत
- व्यापार नहीं चल रहा है, लगातार हानि हो रही है तो इसके लिए बेहद आसान उपाय है। कच्चा सूत लें और गुरुवार को शुद्ध केसर से रंग लें। मां लक्ष्मी का पूजन कर इस रंगे हुए कच्चे सूत को व्यापारिक स्थल पर बांध दें। व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे। साथ ही पीपल के पत्ते पर राम नाम लिखकर उसपर कुछ मीठा रखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाने से भी धन लाभ होगा।
आने वाले 11 दिन इन राशियों के लिए बेहद शुभ, सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य
विद्यार्थी मां सरस्वती का करें पूजन
- पढ़ाई में खूब मेहनत करने के बाद सफलता नहीं मिल रही है तो मां सरस्वती की पूजा करें। नौकरी न लग रही हो तो शनि देव की उपासना करें। पीपल के वृक्ष में तेल का दीपक जलाकर शनि देव के मंत्र का पाठ करने से भी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
विवाह में आ रही अड़चन तो मां कात्यायनी का करें पाठ
- जिन युवक- युवतियों के विवाह में अड़चन आ रही है वह ओम कात्यायनी दैवये नमः का 108 बार जाप करें। माता दुर्गा को लाल रंग की चुनरी और ध्वजा अर्पण करने से भी लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।