Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Kedarnath Temple Close: The doors of the world famous Kedarnath Dham are closed for winter from today

Kedarnath Temple Close: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज से शीतकाल के लिए बंद

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। भगवान केदारनाथ की समाधि पूजा के बाद आज सुबह 8:30 बजे मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। बाबा केदार की चल विग्रह मूर्ति केदारनाथ

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, रुद्रप्रयागThu, 27 Oct 2022 03:17 AM
share Share

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। भगवान केदारनाथ की समाधि पूजा के बाद आज सुबह 8:30 बजे मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। बाबा केदार की चल विग्रह मूर्ति केदारनाथ से ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान कर गई हैं। 

इससे पहले भगवान की समाधि पूजा की गी। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली 27 अक्तूबर को फाटा पहुंचेगी। जहां रात्रि विश्राम के बाद 28 अक्तूबर को डोली गुप्तकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी।

29 अक्तूबर को केदारनाथ की डोली पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। यहां परम्परा के अनुसार डोली को मंदिर में विराजमान होगी। इसी दिन से ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ की शीतकालीन पूजाएं होंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें