Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Karwa chauth whatsapp status 2022: Make these messages your status on Karwa chauth people will praise you

Karwa chauth whatsapp status 2022: करवा चौथ पर इन मैसेज को बनाएं अपना स्टेटस, लोग करेंगे आपकी तारीफ

Karwa chauth whatsapp status 2022 in hindi: करवा चौथ का पावन व्रत आज यानी 13 अक्टूबर 2022, गुरुवार को है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इन खास संदेशों से भेजें बधाई

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Oct 2022 02:31 AM
share Share

Happy Karwa Chauth Whatsapp Status: करवा चौथ भारत का प्रमुख त्योहार है। हिंदू धर्म में विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। यह त्योहार मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मनाया जाता है। आप भी अपनों को इन खास संदेशों के जरिए भेजें करवा चौथ की बधाई-

मेहंदी अपने हाथों पर और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे, देख चांद भी निकल आया है।
हैप्पी करवा चौथ

धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे,
धन्य वो पत्नि जो देवी रूप पत्नी पावे,
धन्य वो स्वरूप जो मनुष्यता को दीप जलावे।
हैप्पी करवा चौथ

सुख-दुख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं, सातों जन्म पति-पत्नि बन आएंगे।
करवा चौथ की शुभकामनाएं

भूल से कोई भूल हुई हो तो भूल समझकर भूल जाना,
पर भूलना सिर्फ भूल को ही, हमें मत भूल जाना।
करवा चौथ की शुभकामनाएं

चांद आएगा सनम, बस तुम्हारा इंतजार है,
बैठें हैं राहों पर निगाहें लगा के और दिल बेकरार है।
हैप्पी करवा चौथ

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें