Hindi Newsधर्म न्यूज़Chand kitne baje nikalega Sakat Chauth moon rise time chandrama ki puja importance significance

चांद की पूजा के बिना अधूरा है सकट चौथ, जानें यूपी, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश में चंद्रोदय टाइम

Moon Rise Time : धार्मिक मान्यता के अनुसार, सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को सुख-समृद्धि मिलती है। सकट चौथ के दिन महिलाएं संतान की दीर्घ आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 29 Jan 2024 09:20 PM
share Share
Follow Us on

Sakat Chauth Chand kitne baje Niklega Moon Rise Time : माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सकट चौथ, तिल चौथ और माघी चौथ कहा जाता है। इस साल सकट चौथ का व्रत 29 जनवरी दिन सोमवार को रखा जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को सुख-समृद्धि मिलती है। सकट चौथ के दिन महिलाएं संतान की दीर्घ आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं। पंचांग के अनुसार, माघ महीने की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 29 जनवरी सुबह 6 बजकर 10 मिनट से होगी और इसके अगले दिन यानी 30 जनवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर तिथि का समापन होगा। इस बार सकट चौथ का व्रत 29 जनवरी को है। सकट चौथ के दिन भगवान गणेशजी की पूजा-व्रत करने का विधान है।

सकट चौथ में क्यों की जाती है चंद्रमा की पूजा-

शास्त्रों में चंद्रमा को औषधियों व मन का कारक माना गया है। सकट चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देते हुए महिलाएं अपनी संतान के दीर्घायु व सुख-समृद्धि से संपन्न होने की कामना करती हैं। मान्यता है कि सकट चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने से सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। चांदी के पात्र में दूध में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए। चंद्रमा को अर्घ्य देने से मन में आ रहे नकारात्मक विचार खत्म होते हैं और स्वास्थ्य को लाभ मिलता है।

चांद निकलने का समय-

नई दिल्ली- 9 बजकर 10 मिनट पर

यूपी- 8 बजकर 56 मिनट पर

बिहार- 8 बजकर 39 मिनट पर

राजस्थान- 9 बजकर 17 मिनट पर

उत्तराखंड- 9 बजकर 6 मिनट पर

मध्यप्रदेश- 9 बजकर 19 मिनट पर

हरियाणा- 9 बजकर 11 मिनट पर

पंजाब- 9 बजकर 11 मिनट पर।

अगला लेखऐप पर पढ़ें