Hindi Newsधर्म न्यूज़Shattila Ekadashi 2025 Date time how to do pooja of Lord Vishnu on this day

षटतिला एकादशी कब है? जानें इस दिन कैसे करें विष्णु भगवान की पूजा

  • Shattila Ekadashi 2025 Date : षटतिला एकादशी माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाएगी। मान्यताओं के अनुसार, षटतिला एकादशी का व्रत रखने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on

Shattila Ekadashi 2025: जनवरी के महीने में पड़ने वाली दूसरी एकादशी षटतिला एकादशी कहलाएगी। षटतिला एकादशी माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार, ये एकादशी 25 जनवरी को पड़ रही है। पूरे विधि-विधान से विष्णु भगवान की उपासना की जाएगी। श्रीहरि को प्रसन्न करने के लिए यह दिन बहुत ही खास और महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, षटतिला एकादशी का व्रत रखने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं षटतिला एकादशी की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि और व्रत पारण का समय-

ये भी पढ़ें:Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा का पाठ कब और कैसे करना चाहिए?

षटतिला एकादशी कब है: इस साल षटतिला एकादशी जनवरी 25, 2025 को मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार, 24 जनवरी के दिन 07:25 पी एम से एकादशी तिथि की शुरुआत होगी, जो 25 जनवरी के दिन 08:31पी एम मिनट तक रहेगी।

षटतिला एकादशी शुभ मुहूर्त

एकादशी तिथि प्रारम्भ - जनवरी 24, 2025 को 19:25 बजे

एकादशी तिथि समाप्त - जनवरी 25, 2025 को 20:31 बजे

पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 20:54

इस दिन कैसे करें विष्णु भगवान की पूजा

  • स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें
  • भगवान श्री हरि विष्णु का जलाभिषेक करें
  • प्रभु का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें
  • अब प्रभु को पीला चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें
  • मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें
  • संभव हो तो व्रत रखें और व्रत लेने का संकल्प करें
  • षटतिला एकादशी की व्रत कथा का पाठ करें
  • ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें
  • पूरी श्रद्धा के साथ भगवान श्री हरि विष्णु और लक्ष्मी जी की आरती करें
  • प्रभु को तुलसी दल सहित भोग लगाएं
  • अंत में क्षमा प्रार्थना करें

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें