Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा का पाठ कब और कैसे करना चाहिए, जानें हनुमान चालीसा का पाठ करने के लाभ
- How to read Hanuman Chalisa : हनुमान चालीसा बेहद शक्तिशाली माना जाता है। माना जाता है कि हनुमान जी की आराधना पूरी श्रद्धा के साथ करने पर भय, रोग, कष्ट आदि समस्याएं दूर हो जाती हैं।
Hanuman Chalisa: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी शिव जी का स्वरूप माने गए हैं। बजरंगबली को चिरंजीवी होने के वरदान प्राप्त हुआ है। माना जाता है कि हनुमान जी की आराधना पूरी श्रद्धा के साथ करने पर भय, रोग, कष्ट आदि दूर होते हैं। हनुमान चालीसा बेहद शक्तिशाली माना जाता है। हनुमान चालीसा का पाठ करने के भी कुछ नियम हैं। इन बातों को ध्यान में रखकर हनुमान चालीसा का पाठ करना बेहद लाभकारी माना जाता है।
हनुमान चालीसा का पाठ कब और कैसे करना चाहिए: हनुमान चालीसा का पाठ मंगलवार या शनिवार के दिन करना बेहद ही शुभ माना जाता है। वहीं, इस चालीसा का रोज पाठ करने से हनुमान जी का आशीर्वाद बना रहता है। हनुमान चालीसा को सुबह या शाम के समय लाल रंग के आसान पर बैठकर पढ़ सकते हैं। हनुमान चालीसा को सात बार पढ़ने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
हनुमान चालीसा का पाठ करने के लाभ
सुख समृद्धि पाएं: हनुमान चालीसा का सात बार रोजाना पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। इससे आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और मनोकामनाओं को पूर्ण करने में भी मदद मिलती है। वहीं, हनुमान चालीसा के पाठ से कारोबार में उन्नति करने के भी योग बनते हैं।
डर और नकारात्मकता भगाएं: हनुमान चालीसा में दोहा है की 'भूत पिशाच निकट नहीं आवै महावीर जब नाम सुनावै'। डर और भय से छुटकारा पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना बेहद ही फायदेमंद माना जाता है। वहीं, इस चालीसा का रोजाना पाठ करने से घर की नकारात्मक उर्जा भी खत्म होने लगती है।
बुद्धिमता बढ़ाएं: नौकरी पेशा लोगों और छात्रों को नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने पर याद करने की क्षमता में सुधार होता है। इसलिए बुद्धिमान और गुणवान बनने के लिए हर मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।