Hindi Newsधर्म न्यूज़Sawan 2024 Wishes and Greetings Sawan first somwar 2024 Quotes Photos and Shayari
Sawan Wishes 2024: ‘हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है…!’, सावन की इन चुनिंदा मैसेज से भेजें बधाई
Sawan first somwar 2024 Wishes and Greetings in hindi: सावन का पहला सोमवार आज 22 जुलाई 2024 को सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इस योग के प्रभाव से सावन के सोमवार को महत्व कई गुणा बढ़ गया है।
Saumya Tiwari नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 22 July 2024 06:48 AM
Sawan First Somwar Wishes 2024 in Hindi: भगवान शिव को अतिप्रिय सावन का महीना आज 22 जुलाई से आरंभ हो चुका है, जो कि 19 अगस्त को समाप्त होगा। खास बात यह है कि 22 जुलाई को सावन का पहला दिन होने के साथ ही सावन का पहला सोमवार भी है। सावन का शिव भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है। सावन मास में शिवभक्त भगवान शंकर और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं। सावन भर भक्त भोलेनाथ की पूजा करने के साथ ही उनका जलाभिषेक करते हैं और अपनों को सावन की बधाई भी देते हैं। आप भी इन खास संदेशों से भेजें अपनों को सावन मास के पहले सोमवार की शुभकामनाएं-
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्योहार है..
हैप्पी सावन सोमवार 2024
आज सावन के पहले सोमवार की इन 10 चुनिंदा मैसेज से भेजें बधाई, महादेव होंगे प्रसन्न
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
जय भोलेनाथ। हैप्पी सावन 2024
कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं
नमो नमो:
सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है।
ऊं नमः शिवाय।
राशिफल 22 जुलाई: आज मेष, तुला, वृश्चिक व कुंभ राशि वालों की चमकेगी किस्मत, जानें अन्य का हाल
शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार;
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में;
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार
सावन के सोमवार की शुभकामनाएं।
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस पर महाकाल का हाथ हो।।
Happy Sawan Somwar
मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी
जब तक भोले पर विश्वास है, तब तक जीत रहेगी जारी ।
Happy Sawan Somwar
सबसे बड़ा तेरा दरबार है
तू ही सबका पालनहार हैं
भोलेशंकर तुम होते हो पल भर में प्रसन्न
तुम ही तो हमारी सरकार हो
Happy Sawan Somwar
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।