Hindi Newsधर्म न्यूज़Saturn transit in Kumbh Rashi in 29 march 2025 Horoscope Budh and Surya gochar also these zodiac lucky

मार्च में शनि समेत इन तीन बड़े ग्रहों में होगी हलचल, बदलेगा इन राशियों का भाग्य

शनि इस साल अगले महीने मार्च में राशि परिवर्तन करने जा रहा है। शनि का राशि परिवर्तन के साथ मार्च में सूर्य और बुध भी राशि बदल रहे हैं। ऐसे में इन ग्रहों के राशि बदलने से किन राशियों को भाग्य का साथ मिलेगा। यहां जानें

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
मार्च में शनि समेत इन तीन बड़े ग्रहों में होगी हलचल, बदलेगा इन राशियों का भाग्य

शनि इस साल अगले महीने मार्च में राशि परिवर्तन करने जा रहा है। शनि का राशि परिवर्तन के साथ मार्च में सूर्य और बुध भी राशि बदल रहे हैं। आसान भाषा में कहें तो अगला महीना ग्रहों के लिहाज से बहुत हलचल वाला होगा। जब सूर्य कुंभ राशि से निकलेंगे, क्योंकि आधे मार्च में सूर्य शनि के साथ कुंभ राशि में रहेंगे। इसके अलावा बुध भी मीन राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इन ग्रहों के राशि बदलने से किन राशियों को भाग्य का साथ मिलेगा। सूर्य 14 मार्च को राशि परिवर्तन करेंगे। इसके अलावा बुध 15 मार्च को वक्री होंगे। लेकिन एक खास बात इन सभी में यह रहेगी कि ये तीनों ग्रह और शुक्र मार्च में मीन राशि में रहेंगे। ऐसे में अलग स्थिति बनेगी और इससे कई योग भी बनेंगे। इसके अनुसार कई राशियों को लाभ होगा। आपको बता दें कि इससे कई राशियों पर प्रभाव होगा। यहां जानें किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ-

मेष राशि वालों को इस परिवर्तन से मार्च में बुध और सूर्य का साथ मिलेगा। इस राशि के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ होगा। समाज में आपको सम्मान का मौका मिलेगा। आपने जो काम पेंडिगं में डाले हुए थे, वो काम अब आप करने लगेंगे। इस तरह आपके पास करियर से लेकर पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ने के चांस हैं।

ये भी पढ़ें:Holi के बाद शु्क्र करेंगे हलचल, इन राशियों की लाइफ में आएगा अच्छा बदलाव

मिथुन राशि वालों के लिए भी समय अच्छा है। इस राशि के लोगों को पर्सनल लाइफ की दिक्कतों को कम करने में आसानी रहेगी। अगर आपको लग रहा है कि आप ऑफिस का तनाव ज्यादा घर ला रहे हैं, इससे पर्सनल लाइप पर असर हो रहा है, तो आपके लिए मार्च का महीना अच्छा रहेगा।

कर्क राशि वालों के लिए भी सही समय है। आपके लिए भी आर्थिक लाभ के साथ आगे बढ़ने और अचानक धन लाभ के मौके आ रहे हैं। बस आपको इन मौकों को पहचानना है। आपके लिए स्थिति पहले से काफी बेहतर हो जाएगी।

इस आलेख में दी गईजानकारियों का हम दावा नहीं करते कि वो सत्य और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की राय जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें