Hindi Newsधर्म न्यूज़Saphala Ekadashi 2024 Timing Date Safla Ekadashi Muhurat Vrat vidhi on 26 December

2 शुभ योग में सफला एकादशी, जानें इस दिन क्यों नहीं करते चावल का सेवन

  • Saphala Ekadashi 2024 : पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि सफला एकादशी के नाम से जानी जाती है। सफला एकादशी पर पूरे दिन उपवास रखने से मनोकामनाओं की पूर्ति के साथ ही समस्त कार्यों में सफलता मिलती है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Dec 2024 04:03 PM
share Share
Follow Us on

Saphala Ekadashi 2024: पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि सफला एकादशी के नाम से जानी जाती है। सफला एकादशी की विशेष महत्ता है। सनातनी मान्यताओं के अनुसार, वह तिथि आने वाली है जब व्रत रहकर भगवान विष्णु का पूजन करके आप जीवन में सफल हो सकते हैं। वह तिथि है सफला एकादशी। इस बार यह 26 दिसंबर को पड़ेगी। इस विशेष तिथि पर पूरे दिन उपवास रखने से मनोकामनाओं की पूर्ति के साथ ही समस्त कार्यों में सफलता मिलती है।

ये भी पढ़ें:कब है सफला एकादशी? जानें डेट व पूजा-विधि

2 शुभ योग में सफला एकादशी: पंचांग अनुसार, एकादशी तिथि 25 दिसंबर को रात 10 बजकर 30 मिनट पर लगेगी, जो 26 दिसंबर की रात 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी। इस दिन सुकर्मा व धृति योग बन रहा है। स्वाति नक्षत्र 25 दिसंबर को दिन में 3 बजकर 22 मिनट से 26 की शाम 6 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। उदयातिथि में एकादशी तिथि 26 दिसंबर को मिलने से यह व्रत उसी दिन रखा जाएगा। एकादशी के व्रत का पारण द्वादशी तिथि में करना ही लाभकारी होता है।

व्रत-विधि: व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में दैनिक कामों से निवृत्त होकर अपने आराध्य देवी-देवता की पूजा-अर्चना के बाद सफला एकादशी के व्रत का संकल्प लेना चाहिए। पूरे दिन उपवास रखकर जल आदि कुछ भी ग्रहण नहीं करना चाहिए। विशेष परिस्थितियों में दूध या फलाहार लिया जा सकता है। भगवान श्रीहरि की विशेष अनुकंपा प्राप्ति एवं उनकी प्रसन्नता के लिए ‘ऊँ नमो नारायण या ‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का अधिक से अधिक जप करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:2025 की पहली एकादशी कब है? जानें कैसे करें भगवान विष्णु की पूजा

इस दिन क्यों नहीं करते चावल का सेवन?

इस तिथि पर चावल का सेवन वर्जित है, भले ही आप व्रत न रहें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, आदिशक्ति के क्रोध से बचने के लिए महर्षि मेधा ने शरीर का त्याग कर दिया था। उसके बाद उनका अंश धरती में समा गया। जिस दिन उनका अंश पृथ्वी में समाया उस दिन एकादशी तिथि थी। माना जाता है कि इसके बाद उन्होंने चावल और जौ के रूप में उत्पन्न हुए इसलिए इस दिन चावल नहीं खाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें