2 शुभ योग में सफला एकादशी, जानें इस दिन क्यों नहीं करते चावल का सेवन
- Saphala Ekadashi 2024 : पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि सफला एकादशी के नाम से जानी जाती है। सफला एकादशी पर पूरे दिन उपवास रखने से मनोकामनाओं की पूर्ति के साथ ही समस्त कार्यों में सफलता मिलती है।
Saphala Ekadashi 2024: पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि सफला एकादशी के नाम से जानी जाती है। सफला एकादशी की विशेष महत्ता है। सनातनी मान्यताओं के अनुसार, वह तिथि आने वाली है जब व्रत रहकर भगवान विष्णु का पूजन करके आप जीवन में सफल हो सकते हैं। वह तिथि है सफला एकादशी। इस बार यह 26 दिसंबर को पड़ेगी। इस विशेष तिथि पर पूरे दिन उपवास रखने से मनोकामनाओं की पूर्ति के साथ ही समस्त कार्यों में सफलता मिलती है।
2 शुभ योग में सफला एकादशी: पंचांग अनुसार, एकादशी तिथि 25 दिसंबर को रात 10 बजकर 30 मिनट पर लगेगी, जो 26 दिसंबर की रात 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी। इस दिन सुकर्मा व धृति योग बन रहा है। स्वाति नक्षत्र 25 दिसंबर को दिन में 3 बजकर 22 मिनट से 26 की शाम 6 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। उदयातिथि में एकादशी तिथि 26 दिसंबर को मिलने से यह व्रत उसी दिन रखा जाएगा। एकादशी के व्रत का पारण द्वादशी तिथि में करना ही लाभकारी होता है।
व्रत-विधि: व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में दैनिक कामों से निवृत्त होकर अपने आराध्य देवी-देवता की पूजा-अर्चना के बाद सफला एकादशी के व्रत का संकल्प लेना चाहिए। पूरे दिन उपवास रखकर जल आदि कुछ भी ग्रहण नहीं करना चाहिए। विशेष परिस्थितियों में दूध या फलाहार लिया जा सकता है। भगवान श्रीहरि की विशेष अनुकंपा प्राप्ति एवं उनकी प्रसन्नता के लिए ‘ऊँ नमो नारायण या ‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का अधिक से अधिक जप करना चाहिए।
इस दिन क्यों नहीं करते चावल का सेवन?
इस तिथि पर चावल का सेवन वर्जित है, भले ही आप व्रत न रहें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, आदिशक्ति के क्रोध से बचने के लिए महर्षि मेधा ने शरीर का त्याग कर दिया था। उसके बाद उनका अंश धरती में समा गया। जिस दिन उनका अंश पृथ्वी में समाया उस दिन एकादशी तिथि थी। माना जाता है कि इसके बाद उन्होंने चावल और जौ के रूप में उत्पन्न हुए इसलिए इस दिन चावल नहीं खाना चाहिए।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।