Safla Ekadashi: कब है सफला एकादशी? जानें डेट, मुहूर्त व पूजा-विधि
- Safla Ekadashi 2024 Date : मान्यता है कि सफला एकादशी पर भगवान श्री विष्णु की पूजा करने से, चालीसा का पाठ करने और व्रत रखने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। दिसंबर महीने की दूसरी एकादशी सफला एकादशी कहलाएगी।
Safla Ekadashi: दिसंबर के महीने में पड़ने वाली दूसरी एकादशी को सफला एकादशी कहा जाएगा। सफला एकादशी पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन पूरे विधि-विधान से विष्णु भगवान की उपासना की जाएगी। श्रीहरि को प्रसन्न करने के लिए यह दिन बहुत ही खास और महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, सफला एकादशी का व्रत रखने से जीवन के कष्टों का निवारण होता है। इसलिए आइए जानते हैं सफला एकादशी की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत पारण का समय-
कब है सफला एकादशी?
इस साल सफला एकादशी दिसम्बर 26, 2024 को मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार, 25 दिसम्बर के दिन 10:29 पी एम से एकादशी तिथि की शुरुआत होगी, जो 27 दिसम्बर के दिन 12:43 ए एम मिनट तक रहेगी।
शुभ मुहूर्त-
एकादशी तिथि प्रारम्भ - दिसम्बर 25, 2024 को 10:29 पी एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त - दिसम्बर 27, 2024 को 12:43 ए एम बजे
पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 07:12 ए एम से 09:16 ए एम, 27 दिसम्बर
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 02:26 ए एम, दिसम्बर 28
पूजा-विधि
स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें
भगवान श्री हरि विष्णु का जलाभिषेक करें
प्रभु का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें
अब प्रभु को पीला चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें
मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें
संभव हो तो व्रत रखें और व्रत लेने का संकल्प करें
सफला एकादशी की व्रत कथा का पाठ करें
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें
पूरी श्रद्धा के साथ भगवान श्री हरि विष्णु और लक्ष्मी जी की आरती करें
प्रभु को तुलसी सहित भोग लगाएं
अंत में क्षमा प्रार्थना करें
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।