Hindi Newsधर्म न्यूज़Pradosh in November 2024 Date and time Muhurat pooja vidhi

Pradosh: नवंबर का पहला प्रदोष कब है? जानें डेट, मुहूर्त व पूजा-विधि

  • Pradosh in November 2024 : प्रदोष का व्रत भगवान शिव जी को समर्पित है, जिसकी पूजा शाम में ही की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, प्रदोष का व्रत करने से संतान-सुख का वरदान प्राप्त होता है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 11:40 AM
share Share

Pradosh in November 2024 : हर महीने में दो बार प्रदोष का व्रत रखा जाता है। एक व्रत शुक्ल पक्ष तो एक व्रत कृष्ण पक्ष तिथि पर रखा जाता है। प्रदोष का व्रत भगवान शिव जी को समर्पित है। प्रदोष की पूजा प्रदोष काल के दौरान ही की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, प्रदोष काल के दौरान शिव परिवार की विधिवत पूजा-अर्चना करने से संतान-सुख का वरदान प्राप्त होता है। नवंबर महीने का पहला प्रदोष व्रत बुधवार के दिन पड़ रहा है। इस कारण ये प्रदोष व्रत बुध प्रदोष व्रत कहलाएगा। आइए जानते हैं नवंबर के महीने में प्रदोष का व्रत कब-कब रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:शनि के नक्षत्र में बुध, 3 राशियों के लिए लाभकारी

नवंबर का पहला प्रदोष कब है?

बुध शुक्ल प्रदोष व्रत, त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ 13 नवंबर 2024 को दोपहर 01:01 बजे होगी, जिसका समापन 14 नवंबर, 2024 को सुबह 09:43 बजे होगा। प्रदोष काल में पूजन होने के कारण प्रदोष का व्रत 13 नवंबर को रखा जाएगा।

बुध प्रदोष पूजा मुहूर्त

प्रदोष पूजा मुहूर्त - शाम 05:28 से 08:07 पीएम

अवधि - 02 घण्टे 39 मिनट्स

दिन का प्रदोष समय - 05:28 पीएम से 08:07 पीएम

ये भी पढ़ें:मेष समेत 12 राशियों के लिए 6 नवंबर का दिन कैसा रहेगा? पढ़ें लव राशिफल

पूजा-विधि

स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण कर लें। शिव परिवार सहित सभी देवी-देवताओं की विधिवत पूजा करें। अगर व्रत रखना है तो हाथ में पवित्र जल, फूल और अक्षत लेकर व्रत रखने का संकल्प लें। फिर संध्या के समय घर के मंदिर में गोधूलि बेला में दीपक जलाएं। फिर शिव मंदिर या घर में भगवान शिव का अभिषेक करें और शिव परिवार की विधिवत पूजा-अर्चना करें। अब बुध प्रदोष व्रत की कथा सुनें। फिर घी के दीपक से पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आरती करें। अंत में ॐ नमः शिवाय का मंत्र-जाप करें। अंत में क्षमा प्रार्थना भी करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें