शनि के नक्षत्र में बुध, 3 राशियों के लिए लाभकारी
- Mercury Horoscope, Budh Nakshatra Gochar: बुध वृश्चिक राशि में और शनि के नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं। बुध के शनि के नक्षत्र में विराजमान रहने से कन्या समेत 2 राशियों के लिए समय शुभ माना जा रहा है।
Mercury Horoscope Transit Budh: बुध का राशि परिवर्तन ही नहीं बल्कि नक्षत्र परिवर्तन भी खास माना जाता है। बुध के नक्षत्र बदलने से सभी 12 राशियों पर पॉजिटिव-नेगेटिव प्रभाव पड़ते हैं। ग्रहों के राजकुमार बुध वृश्चिक राशि में विराजमान हैं और अनुराधा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं, जिसके स्वामी शनि माने जाते हैं। 01 नवंबर के दिन बुध ने शनि देव के नक्षत्र में गोचर किया था। बुध के इस नक्षत्र गोचर से 3 राशियों को फायदा हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं बुध के अनुराधा नक्षत्र में गोचर करने से किन राशियों को लाभ मिल सकता है-
शनि के नक्षत्र में बुध कब तक: दृक पंचांग अनुसार, बुध शनि के अनुराधा नक्षत्र में 10 नवंबर तक रहने वाले हैं। इसके बाद 11 नवंबर के दिन ज्येष्ठा नक्षत्र में बुध प्रवेश करेंगे। लगभग सुबह के 06:29 बजे बुध ज्येष्ठा नक्षत्र में गोचर कर सकते हैं।
बुध नक्षत्र पद गोचर: पंचांग अनुसार, बुध ने 5 नवंबर के दिन रात्रि 02:34 बजे अनुराधा नक्षत्र के तृतीय पद में गोचर किया। बुध अब 8 नवंबर के दिन, अनुराधा नक्षत्र के चतुर्थ पद में गोचर करेंगे।
3 राशियों के लिए लाभकारी
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि के नक्षत्र में बुध का यह नक्षत्र गोचर फायदेमंद माना जा रहा है। आपके सालों से रुके हुए काम बन सकते हैं। धन संपत्ति में वृद्धि होने की भी संभावना दिख रही है। मां की सेहत से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वहीं, कारोबारी के लिए समय बेहद ही शुभ माना जा रहा है।
मकर राशि
बुध के अनुराधा नक्षत्र में गोचर करने से मकर राशि के लोगों को फायदा होगा। कुछ जातकों को कानूनी मामलो में आपको जीत हासिल हो सकती है। बिजनेस कर रहे लोगों को गुड न्यूज मिल सकती है। प्रॉपर्टी में किया गया कोई पुराना निवेश आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकता है। काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है।अपनी सेहत का ध्यान रखें।
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए शनि के नक्षत्र में बुध का गोचर शुभ माना जा रहा है। घर-परिवार और पूर्वजों का आपको आशीर्वाद मिलेगा। बुध ग्रह की कृपा से समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। बिजनेस में कुछ लोगों को लाभ मिल सकता है। रुपए-पैसों से जुड़ी दिक्कतें भी धीरे-धीरे दूर हो सकती हैं ।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।