पितृ पक्ष में मासिक शिवरात्रि किस दिन, जानें डेट, मुहूर्त और पूजा-विधि
- Masik Shivratri in Pitru Paksha 2024 : मासिक शिवरात्रि हर महीने पड़ती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा-उपासना करने से जीवन की दुख-तकलीफें कम हो सकती हैं।
धार्मिक दृष्टि से मासिक शिवरात्रि का व्रत काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। यह व्रत महीने में एक बार रखा जाता है, जो शिव जी को समर्पित है। मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव की विधिवत पूजा-उपासना करने से जीवन की दुख-तकलीफें कम हो सकती हैं। आइए जानते हैं पितृ पक्ष में मासिक शिवरात्रि किस दिन रहेगी, शुभ मुहूर्त व शिव पूजा की विधि-
मासिक शिवरात्रि की डेट व मुहूर्त: दृक पंचांग के अनुसार, आश्विन माह की कृष्ण चतुर्दशी तिथि 30 सितम्बर के दिन शाम 7 बजकर 06 मिनट पर प्रारम्भ होगी, जिसकी समाप्ति 01 अक्टूबर की सुबह सुबह 09 बजकर 39 मिनट पर होगी। ऐसे में दृक पंचांग के अनुसार,30 सितम्बर के दिन मासिक शिवरात्रि मनायी जाएगी। इस दिन अभिजित मुहूर्त सुबह 11:47 से दोपहर 12:35 मिनट तक रहेगा। गोधूलि मुहूर्त शाम 06:08 बजे से शाम 06:32 मिनट तक रहेगा। ये दोनों ही मुहूर्त पूजा-पाठ के लिए शुभ माने जाते हैं।
आश्विन, कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ - 19:06, सितम्बर 30
आश्विन, कृष्ण चतुर्दशी समाप्त - 21:39, अक्टूबर 01
मासिक शिवरात्रि पूजा-विधि
सुबह जल्दी उठें। स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें औरभगवान शिव की विधिवत पूजा करें। प्रभु का कच्चे दूध, दही, शहद, घी और गन्ने कारस समेत पांच चीजों से अभिषेक करें। फिर शिवलिंग पर सफेद चंदन, भांग, धतूरा, शमी की पत्ती, सफेद फूल, काला तिल, अक्षत और बेलपत्र अर्पित कर सकते हैं। इसके बाद घी का दीपक जलाकर भगवान शिव जी की आरती करें। प्रभु को भोग लगाएं। अब शिव चालीसा का पाठ करें। इस पाठ को करने से जीवन में मिलेसभी दुख-दर्द को दूर किया जा सकता है। अंत में क्षमा प्रार्थना जरूर करें।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।