Hindi Newsधर्म न्यूज़Numerology Horoscope Lucky Number Rashifal Goddess Lakshmi blessings on people born on these dates

इन तारीखों में जन्में लोगों पर मां लक्ष्मी रहती हैं हमेशा मेहरबान!

  • Numerology Horoscope Lucky Number : जिस प्रकार 12 राशियां होती हैं। उसी प्रकार अंक शास्त्र में 1 से 9 मूलांक होते हैं। ऐसे ही एक मूलांक है, जो मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। इस मूलांक के ज्यादातर लोग धनवान और भाग्यशाली साबित होते हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Aug 2024 05:51 AM
share Share
Follow Us on

Numerology Horoscope Lucky Number : माता लक्ष्मी धन की देवी मानी गई हैं। कहा जाता है जिस घर में मां लक्ष्मी पधारती हैं, उस घर में दरिद्रता, दुख और कष्ट ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाते हैं। राशियों की तरह ही मूलांक से भी भविष्य या राशिफल का आंकलन किया जाता है। जिस प्रकार 12 राशियां होती हैं। उसी प्रकार अंक शास्त्र में 1 से 9 मूलांक होते हैं। अंक शास्त्र में नंबर द्वारा लव, करियर, सेहत, व्यापार, धन, शिक्षा, विवाह आदि के बारे में पता लगाया जाता है। वहीं, कुछ मूलांक वालों पर मां लक्ष्मी का कृपा सदैव बनी रहती है। ऐसे लोगों को जीवन में धन की दिक्कत ज्यादा नहीं झेलनी पड़ती है। आइए जानते हैं किस मूलांक या किन तारीखों में जन्में लोगों पर मां लक्ष्मी मेहरबान रहती हैं-

ये भी पढ़ें:357 दिन बाद बुध का गोचर कन्या राशि में, 3 राशियों की सोने की तरह चमकेगी किस्मत

कैसे निकालें अपना मूलांक

अंकशास्त्र के अनुसार, अपना मूलांक या नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका मूलांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 3, 12 और 30तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होगा।

 

ये भी पढ़ें:16 अगस्त से 30 दिन तक 3 राशियों पर होगी धन की बरसात, सूर्य गोचर से चमकेगा भाग्य

मूलांक-6

किसी भी महीने की 6, 14 या 24 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 6 होगा। अंक विद्या के अनुसार, मूलांक-6 के स्वामी शुक्र ग्रह हैं। शुक्र ग्रह प्रेम, लग्जरी, धन-वैभव और सुंदरता के कारक हैं। शुक्र ग्रह का संबंध लक्ष्मी माता से भी माना जाता है। अंकशास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी को मूलांक 6 बेहद प्रिय हैं। इसलिए महीने की 6, 14 और 24 तारीख को जन्में जातक बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं। इन तारीखों में जन्में लोगों को जीवन में पैसों की कोई कमी नहीं रहती है। यह ही नहीं इनकी लव लाइफ भी काफी रोमांटिक और खुशियों से भरपूर रहती है। मूलांक-6 वाले लग्जरी में रहना पसंद करते हैं। इन लोगों को जीवन भर धन से जुड़ी दिक्कतों का सामना ज्यादा नहीं करना पड़ता है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें