अंकराशि 1 सितंबर: कल का दिन मूलांक 8 वालों के लिए शुभ, जानें 1-9 मूलांक का हाल
- ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।
Numerology Horoscope 1 September 2024: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 3, 12 और 21तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होगा। जानें कैसा रहेगा आपका 1 सितंबर का दिन...
मूलांक 1 वाले जातकों का आज का दिन पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहने वाला है। अपनी एनर्जी का इस्तेमाल ऑफिस के टास्क को पूरा करने में लगाएं। अपनी मेंटल हेल्थ का ख्याल रखें। बाहर के खाने से परहेज करें। तनाव कम लें। आज का आपका शुभ अंक 8 और शुभ रंग आसमानी नीला रहने वाला है।
मूलांक दो वाले जातकों आज के दिन आपको काम का बोझ थोड़ा ज्यादा महसूस हो सकता है। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाने की कोशिश करें। खुद के लिए भी कुछ समय निकालें। बॉडी में पोषक तत्वों की कमी न होने दें। आज का आपका शुभ अंक 6 और शुभ रंग लाल रहने वाला है।
आज का दिन मूलांक 3 वाले जातकों के लिए नॉर्मल रहने वाला है। आपको अपना पूरा फोकस अपने काम पर लगाने की सलाह दी जाती है। स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। पैसे कमाने के नए तरीके आजमा सकते हैं। आज का आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग हरा रहने वाला है।
मूलांक 4 वाले जातकों के लिए आज का दिन रोमांटिक साबित हो सकता है। इस मूलांक के कुछ जातक आज अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं। कुछ लोगों का डेट पर जाने का प्लान भी बन सकता है। अपने खर्चों पर नजर रखें। आज का आपका शुभ अंक 7 और शुभ रंग गुलाबी रहने वाला है।
आज मूलांक 5 वाले जातकों के लिए खुद की देखभाल पर फोकस करने का दिन है। चाहे सिंगिंग, डांसिंग, कुकिंग या सिर्फ सैर करना हो, आज अपनी फेवरेट एक्टिविटी के लिए कुछ वक्त निकालें। ऐसा करने से आपको अच्छा महसूस होगा और तनाव भी काम होगा। आज का आपका शुभ अंक 1 और शुभ रंग सफेद रहने वाला है।
मूलांक 6 वाले लोगों को आज पैसों के मामले में कुछ जरूरी डिसीजन लेने पड़ सकते हैं। जरूरत पड़ने पर किसी एक्सपर्ट की सलाह लें। जल्दबाजी में कोई भी फैसला न करें। अपनी मां के साथ-साथ अपनी सेहत पर भी ध्यान दें। आज का आपका शुभ अंक 3 और शुभ रंग नारंगी रहने वाला है।
आज का मूलांक 7 वाले जातकों का दिन उतार-चढ़ाव से भरपूर साबित हो सकता है। ऑफिस की पॉलिटिक्स से दूर रहना आपके लिए बेहतर रहेगा। आज समय सीमा पर अपने सारे काम पूरे कर लें। प्रेम जीवन में साथी के साथ बहस करने से बचें। आज का आपका शुभ अंक 9 और शुभ रंग पीला रहने वाला है।
मूलांक 8 वाले जातकों के लिए आज का दिन शुभ साबित हो सकता है। आपकी फाइनेंशियल कंडीशन पहले से बेहतर हो सकती है। सिंगल लोगों की मुलाकात किस दिलचस्प व्यक्ति से होने की संभावना है। सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है। आज का आपका शुभ अंक 4 और शुभ रंग भूरा रहने वाला है।
आज का दिन मूलांक 9 वाले जातकों के लिए थोड़ा बिजी रहने वाला है। काम के सिलसिले में कुछ लोग ट्रैवल कर सकते हैं। बहुत ज्यादा प्रेशर न लें और समय-समय पर ब्रेक लेते रहें। डाइट में हरी सब्जियां शामिल करें। खर्चों पर कंट्रोल रखें। आज का आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग गोल्डन रहने वाला है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। इसकी प्रामाणिकता का दावा लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।