Hindi Newsधर्म न्यूज़kab hai Masik Shivratri 2024 Muhurat time pooja vidhi

कल या परसों मासिक शिवरात्रि कब, इन उत्तम मुहूर्त में करें शिव जी की उपासना

  • Masik Shivratri 2024 : मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करना अत्यंत शुभ और पुण्यदायक माना जाता है। आइए पंडित जी से जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि की सही तिथि क्या रहेगी-

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 10:43 AM
share Share

Masik Shivratri 2024 : हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि पड़ती है। यह दिन देवों के देव महादेव को समर्पित है। मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा अत्यंत शुभ और पुण्यदायक मानी जाती है। इस बार भाद्रपद माह की कृष्ण चतुर्दशी 1 सितम्बर के दिन प्रारंभ हो रही है और समाप्त 2 सितम्बर की सुबह हो रही है। ऐसे में असमंजस की स्थिति है कि कल या परसों किस दिन मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी। आइए पंडित जी से जानते हैं मासिक शिवरात्रि की सही तिथि-

कब है मासिक शिवरात्रि?

पं. ऋभुकांत गोस्वामी के अनुसार, 1 सितंबर को मासिक शिवरात्रि का व्रत रख पूजा-अर्चना की जाएगी। भाद्रपद माह की कृष्ण चतुर्दशी तिथि 1 सितम्बर के दिन प्रातः 03 बजकर 40 मिनट पर प्रारम्भ होगी, जिसकी समाप्ति 2 सितम्बर को सुबह 05 बजकर 21 मिनट पर होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, 1 सितम्बर के दिन मासिक शिवरात्रि मनायी जाएगी। दृक पंचांग के अनुसार, अभिजित मुहूर्त 11:55 ए एम से 12:46 पी एम तक और गोधूलि मुहूर्त 06:42 पी एम से 07:05 पी एम तक रहेगा। ये दोनों ही मुहूर्त पूजा-पाठ के लिए शुभ माने जाते हैं। 

मासिक शिवरात्रि पर इस विधि से करें शिव-पूजन 

अपने जीवन के सभी कष्टों को दूर करने के लिए सुबह स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें और भगवान शिव की विधिवत पूजा करें। प्रभु का दूध, दही, शहद, घी और गन्ने का रस समेत पांच चीजों से अभिषेक करें। फिर शिवलिंग पर सफेद चंदन, सफेद फूल, काला तिल, सफेद चावल और बेलपत्र अर्पित कर सकते हैं। इसके बाद घी का दीपक जलाकर भगवान शिव की आरती करें। अब शिव चालीसा का पाठ करें। इस पाठ को करने से जीवन में मिले सभी दुख-दर्द को दूर किया जा सकता है। 

व्रत का महत्व 

आचार्य अशोक पांडे के अनुसार, इस व्रत के पुण्य-प्रताप से विवाहित महिलाओं को अखंड सुहाग का वरदान प्राप्त होता है। वहीं, अविवाहित लड़कियों के शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं। धार्मिक मत है कि मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करने से व्रती को पृथ्वी लोक पर समस्त प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है।  

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं के आधार पर हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें