वृश्चिक राशिफल 2025: वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल 2025? पढ़ें राशिफल
- Scorpio Horoscope today vrishchik Rashi ka Rashifal Today: राशि चक्र की यह आठवीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि वृश्चिक मानी जाती है।
वर्ष के प्रारंभ में आत्मविश्वास तो भरपूर रहेगा, परंतु मन में नकारात्मक विचारों से बचें, इस दौरान कुछ भी नेगेटिव सोचने से आपको बचना है।। 22 जनवरी के बाद मन परेशान हो सकता है। सेहत के प्रति सचेत रहें, अपने चेकअप कराएं और शरीर के संकेतों की सुनें। बातचीत में संतुलित रहें, अपनी वाणी के प्रति आपको इस समय सचेत रहना है। 25 जनवरी के बाद कारोबार में वृद्धि होगी। इस दौरान आपको बिजनेस और नौकरी में लाभ के अवसर मिलेंगे। 29 मार्च के बाद शैक्षिक व शोधादि कार्यों में सफल रहेंगे, परंतु 14 मई के बाद शैक्षिक कार्यों में कठिनाई आ सकती है, इस दौरान नौकरी में बेकार स्थिति बन सकती है। नौकरी में कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है। कारोबार या किसी अन्य कार्य के लिए लोन लेने से बचें। 17 अगस्त के बाद पिता का साथ मिलेगा, लेकिन आपको । सितंबर माह में पिता से धन की प्राप्ति हो सकती है। शैक्षिक व शोधादि कार्यों में सफलता मिलेगी। 17 नवंबर के बाद नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे, परंतु कार्यक्षेत्र में बदलाव भी हो सकता है। 6 दिसंबर से शैक्षिक कार्यों के प्रति सचेत रहें। कुटुंब के किसी बुजुर्ग से धन मिल सकता है। विदेशी कारोबार में वृद्धि होगी। लाभ में भी वृद्धि होगी। कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है या संपत्ति से धन की प्राप्ति हो सकती है। मित्रों का सहयोग मिलेगा।
साल 2025 में आपको ये उपाय लाभ देंगे
दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में सोने का छल्ला धारणकरें।
किसी भी शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय वाशरूम में
जाकर नहाने वाले मग में पानी भरकर , उसमें दो तीन बूंदे नील की डालकर अपने सिर से एंटी क्लॉकवाइज घुमाकर वाशरूम की नाली में बहा दें।
इक्कीस ग्राम का चांदी का कड़ा दाहिने हाथ में धारण करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।