Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Nag Panchami Date Puja Shubh Muhurat Upay remedeis

Nag Panchami : नाग पंचमी पर पांच अद्भुत संयोग, होगा कष्टों का निवारण

  • सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव के साथ नागों की पूजा की जाती है। नाग देवता की पूजा करने से मनुष्य को जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है।

Yogesh Joshi नई दिल्ली, लाइफ हिन्दुस्तान टीमFri, 9 Aug 2024 04:00 AM
share Share

सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव के साथ नागों की पूजा की जाती है। नाग देवता की पूजा करने से मनुष्य को जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। इस वर्ष नाग पंचमी पर कई अद्भुत योग बनने वाले हैं। ज्योतिषी पंडित सुनील कुमार मझले ने बताया कि हिंदू धर्म में देवी-देवताओं के साथ-साथ नाग, गंधर्व, नदी, पेड़ पौधों सहित उन सभी की भी पूजा की जाती है जिनसे मानव कल्याण के लिए कुछ प्राप्त होता है। पंचमी तिथि नागों को समर्पित है.श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी नाग पंचमी के नाम सें जानी जाती है। मान्यता है कि नाग पंचमी को नाग देवता की पूजा करने से जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा प्राप्त होता है। इस दिन वासुकि, मणिभद्र,कालिका, धनंजय, तक्षक, कर्कोटक आदि सभी की पूजा किए जाने की परंपरा है. पंचांग के अनुसार इस वर्ष नाग पंचमी पर कई अद्भुत योग बनने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इस बार 9 अगस्त को सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि , हस्त नक्षत्र, सिद्ध योग, बब करण तथा भद्रा का वास नाग लोक में होगा. कहा जाता है कि शास्त्रों में नाग पंचमी का बहुत ही खास महत्व है। नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से नाग देव प्रसन्न होते हैं। इस दिन नागों की पूजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। इस वर्ष यह पर्व नौ अगस्त को मनाया जाएगा।

नाग पंचमी पर बन रहा है यह संयोग

इस बार नाग पंचमी पर कई योग बनने वाले हैं। इनमें शिववास योग, सिद्ध योग, साध्य योग, बव और बालव, करण योग शामिल हैं। इस बार नाग पंचमी हस्त नक्षत्र के शुभ संयोग में मनाई जाएगी। शिववास योग में भगवान शिव कैलाश पर मां पार्वती के साथ वास करते हैं। इस समय में भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय के साथ नाग देवता की पूजा करने से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। सिद्ध और साध्य योग में भगवान शिव की पूजा करने से साधक को हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है। इस दिन बव और बालव करण का योग भी बन रहे है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें