Hindi Newsधर्म न्यूज़Moonrise time today: aaj Chand kab niklega in Rajasthan UP uttar pradesh delhi 20 october 2024 chand time

चांद निकलने का समय : आज चंद्रमा कितने बजे निकलेगा, इन शहरों में 8 बजे से पहले होंगे दर्शन

  • Chand nikalne ka time today , chand kab niklega , aaj chand kitne baje niklega : आज अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में चांद शाम 6:50 बजे दिखना शुरू होगा। देश के पूर्वी राज्‍यों में चांद सबसे पहले दिखाई देगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on

Chand nikalne ka time today , chand kab niklega , aaj chand kitne baje niklega : पति की लंबी उम्र के लिए आज सुहागिनें ने करवा चौथ का व्रत रखा है। करवा चौथ व्रत के दिन करवा माता की पूजा के बाद व्रत रखने वाली महिलाओं को अब चांद के दीदार का इंतजार है। सुहागिन महिलाओं ने दिनभर बिना अन्न और जल के उपवास रखा है। चांद देखने के बाद ही सुहागिनें व्रत तोड़ेंगी। हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। आज अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में चांद शाम 6:50 बजे दिखना शुरू होगा। देश के पूर्वी राज्‍यों में चांद सबसे पहले दिखाई देगा।

यहां 8 बजे से पहले दिखेगा चांद

- बिहार और झारखंड में चांद 8 बजे से पहले दिखाई देगा।

- राजस्थान के भरतपुर में यह 7.57 बजे और धौलपुर में 7.57 बजे नजर आएगा।

- बरेली 7 बजकर 59 मिनट पर

मुरादाबाद 7 बजकर 59 मिनट पर

रामपुर 7 बजकर 59 मिनट पर

बरेली 7 बजकर 59 मिनट पर

मुरादाबाद 7 बजकर 59 मिनट पर

रामपुर 7 बजकर 59 मिनट पर

रीवा – 7. 48 पीएम

सतना – 7.50 पीएम

कटनी -7.54 पीएम

जबलपुर – 7.58 पीएम

ग्वालियर – 7.57 पीएम

चांद निकलने पर ऐसे करें पूजा-

- चंद्रमा पूजा के लिए थाली में थलनी अर्ध्य के लिए करवे में जल, व्रत खोलने के लिए पानी और मिठाई होनी चाहिए।

- चंद्रमा को प्रणाम करें। अर्ध्य दें। फिर चंदन, अक्षत, फूल, रोली और अन्य पूजा सामग्री चढ़ाई।

- पति को तिलक लगाकर पैर छुएं। मिठाई खिलाएं। उनके हाथों से पानी पिएं।

- थाली में रखी सुहाग की सामग्री सास या घर की बुजुर्ग को दे दें। उन्हें प्रणाम करते हुए करवा भेंट करें और आशीर्वाद लें।

यहां देखें कहां कब निकलेगा चांद

दिल्ली - 8 बजकर 13 मिनट

नोएडा - 8 बजकर 14 मिनट

गुड़गांव - 8 बजकर 16

राजस्थान के शहरों में कब निकलेगा चांद

जोधपुर - 08.15

बीकानेर - 08.10

उदयपुर - 08.04

अलवर - 08.00

जैसलमेर - 08.25

झूंझुनू - 08.03

जयपुर - 08.05

सीकर - 08.03

कोटा - 08.06

उत्तर प्रदेश में चांद कितने बजे कहां निकलेगा

लखनऊ 8 बजकर 2 मिनट पर

कानपुर 8 बजकर 3 मिनट पर

आगरा 8 बजे

मथुरा 8 बजे

अलीगढ़ 8 बजे

प्रयागराज 8 बजकर 5 मिनट पर

गोरखपुर 8 बजकर 10 मिनट पर

देवरिया 8 बजकर 10 मिनट पर

अयोध्‍या 8 बजकर 5 मिनट पर

बनारस 8 बजकर 3 मिनट पर

बरेली 7 बजकर 59 मिनट पर

मुरादाबाद 7 बजकर 59 मिनट पर

रामपुर 7 बजकर 59 मिनट पर

मेरठ 8 बजकर 2 मिनट पर

सहारनपुर 8 बजे

झांसी 8 बजकर 5 मिनट पर

मुजफ्फरनगर 8 बजे

इटावा 8 बजकर 3 मिनट पर

अमरोहा 8 बजे

हरदोई 8 बजकर 6 मिनट

रायबरेली 8 बजकर 3 मिनट पर

सीतापुर 8 बजकर 5 मिनट

पीलीभीत 8 बजे

बिहार में चांद 8 बजे से पहले दिखाई देगा।

पटना - 7: 40 बजे।

भागलपुर - शाम 7:24 बजे ।

मुजफ्फरपुर - शाम 7:28 बजे ।

गया - शाम 7:33 बजे ।

बेगूसराय - शाम 7:27 बजे ।

समस्तीपुर - शाम 7:27 बजे ।

दरभंगा - शाम 7:26 बजे नजर आएगा चांद

सारण - शाम 7:31 बजे ।

पूर्णिया - शाम 7:20 बजे ।

गोपालगंज - शाम 7:31 बजे ।

सीवान - शाम 7:32 बजे ।

खगड़िया - शाम 7:25 बजे ।

लखीसराय - शाम 7:27 बजे ।

जमुई - शाम 7:28 बजे ।

मोतिहारी - शाम 7:28 बजे ।

बेतिया - शाम 7:30 बजे ।

हाजीपुर - शाम 07:30 बजे बजे ।

मधुबनी - शाम 7:24 बजे ।

भभुआ - शाम 7:38 बजे ।

नवादा - शाम 7:31 बजे ।

सहरसा - शाम 7:24 बजे ।

सुपौल - शाम 7:23 बजे ।

औरंगाबाद - शाम 7:36 बजे ।

जहानाबाद - शाम 7:32 बजे ।

कटिहार - शाम 7:20 बजे ।

अररिया - शाम 7:19 बजे ।

किशनगंज - शाम 7:17 बजे ।

मध्य प्रदेश में प्रमुख जिलों में चांद कितने बजे निकलेगा

भोपाल – 8.08 पीएम

जबलपुर – 7.58 पीएम

ग्वालियर – 7.57 पीएम

उज्जैन – 8.04 पीएम

रतलाम – 8. 17 पीएम

खंडवा – 8.16 पीएम

खरगोन – 8.21 पीएम

रीवा – 7. 48 पीएम

सतना – 7.50 पीएम

कटनी -7.54 पीएम

शिवपुरी- 08:01 पीएम

महाराष्ट्र के शहरों में कब होगा चंद्रोदय-

मुंबई- 08:38 पी एम

नासिक- 08:32 पी एम

लातूर- 08:24 पी एम

नागपुर- 08:07 पी एम

पुणे- 08:35 पी एम

औरंगाबाद- 08:25 पी एम

अकोला- 08:17 पी एम

अहमदनगर- 08:30 पी एम

जलगांव- 08:22 पी एम

नांदेड़- 08:19 पी एम

अगला लेखऐप पर पढ़ें