Hindi Newsधर्म न्यूज़horoscope Shani Sadesati on makar rashi Last phase of Saturn Sade Sati on Capricorn what Shanidev will give in 7 months

मकर राशि पर शनि साढ़ेसाती का अंतिम चरण, जानें मार्च 2025 तक क्या फल देंगे शनिदेव?

  • Makar rashi shani sadesati 3rd phase: मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा व अंतिम चरण चल रहा है। साढ़ेसाती में मकर राशि वालों को जानें क्या-क्या शनि फल प्रदान करेंगे-

Saumya Tiwari नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 8 Aug 2024 02:05 PM
share Share
Follow Us on

Capricorn sade sati 2024 end date: हिंदू धर्म में शनिदेव को न्यायदेवता व कर्मफल दाता कहा गया है। शनि मकर व कुंभ राशि के स्वामी हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या के दौरान लोगों को मु्श्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। इस समय मकर, कुंभ व मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। शनि की साढ़ेसाती के तीन चरण होते हैं। इस समय मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है। 7 महीने बाद यानी मार्च 2025 में मकर राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाएगा। जानें साढ़ेसाती के आखिरी चरण में शनिदेव क्या-क्या देते हैं-

मकर राशि वालों को कब मिलेगी शनि साढ़ेसाती से मुक्ति: 29 मार्च 2025 को कुंभ राशि से निकलकर शनि मीन राशि में गोचर करेंगे। शनि के मीन राशि में आते ही मकर राशि वालों से शनि की साढ़ेसाती हट जाएगी।

साढ़ेसाती के आखिरी चरण में क्या फल देते हैं शनिदेव: शनि की साढ़ेसाती का तीसरे चरण पीड़ित राशि वालों के जीवन में सुख-सुविधाओं में कमी लाता है। इस दौरान आपके खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है। साढ़ेसाती के आखिरी चरण में जातक को कोर्ट-कचहरी के भी चक्कर काटने पड़ सकते हैं। इसलिए वाद-विवाद से दूर रहें। शनि साढ़ेसाती के आखिरी चरण में शारीरिक, आर्थिक व मानसिक रूप से भी परेशान करते हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, साढ़ेसाती का तीसरा चरण आखिर में जातक को थोड़ी राहत भी देता है। ऐसे में मकर राशि वालों को आखिरी सात महीनों आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है। आपके जो कार्य निष्फल हो रहे थे, उनमें सफलता हासिल होगी। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। मानसिक तनाव दूर होगा।

शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव-

1. शनि की साढ़ेसाती होने पर जातक को कार्यों में रुकावटों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान जातक को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी होती है।

2. शनि की साढ़ेसाती के आखिरी चरण में रिश्तों में मन मुटाव भी होने लगता है। छोटी-छोटी बातें बड़े झगड़े का रूप ले लेती हैं।

3. शनि की साढ़ेसाती से जातक को आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस अवधि में धन हानि भी हो सकती है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें