वक्री मंगल आएंगे बुध की राशि मिथुन राशि में, जानें किन राशियों का भाग्य देगा साथ
- Mangal Gochar 2025: अभी मंगल वक्री हैं। मंगल वक्री चाल चलते हुए मिथुन राशि में आएंगे। मंगल का यह परिवर्तन किन राशियों का साथ देगा, यहां जानें किन राशियों के लिए यह परिवर्तन अच्छा रहेगा।
Mangal Gochar 2025: अभी मंगल वक्री हैं। मंगल वक्री चाल चलते हुए मिथुन राशि में आएंगे। आपको बता दें कि मंगल का यह साल का पहला परिवर्तन होगा। आपको बता दें कि मंगल अभी वक्री हैं। वक्री अवस्था में मंगल बहुत शुभ फल नहीं देते हैं, लेकिन कुछ राशियों को मंगल शुभ फल देंगे। आपको बता दें कि 7 दिसंबर 2024 को मंगल वक्री हुए थे और अब अगले महीने की 24 फरवरी 2025 को मार्गी होंगे। इससे पहले 21 जनवरी 2025 को मंग बुध की राशि मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल का यह परिवर्तन किन राशियों का साथ देगा, यहां जानें किन राशियों के लिए यह परिवर्तन अच्छा रहेगा।
जानें किन राशियों पर आशीर्वाद बरसाएंगे मंगल
वृषभ राशि वालों को मंगल वक्री होने और मिथुन राशि में जाने से लक मिलेगा, क्योंकि मंगल आपके धनभाव में गोचर करेंगे, इससे आपकी नौकरी की स्थिति अच्छी होगी, पैसा आपके पास नौकरी, घर और दूसरी कई जगह से आएगा।
तुला: मंगल का गोचर आपकी राशि के नवम भाव में होने वाला है। इस राशि के लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा। हर काम आपका बनेगा। भाग्य के का्रण हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।
कुंभ वालों को लव लाइफ में सभी परेशानियां समाप्त होकर पॉजिटिविटी मिलेगी। आपका रिलेशनशिप अच्छा रहेगा और पार्टनर के साथ आपकी बनेगी, भाग्य अच्छा होने के कारण अब हेल्थ भी अच्छी रहेगी। एनर्जी का लेवल हाई रहेगा। मंगल अगर आपको अच्छे फल नहीं दे रहा है, तो आपको मंगल के उपाय करने से भी लाभ होगा।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।