Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy New Year Wishes: Share Happy New Year 2025 photos Wishes Shayari Messages facebook status Quotes greetings

Happy New Year Wishes: नए साल पर Photos, SMS, Status और ग्रीटिंग्स शेयर कर कहें नया साल मुबारक हो!

  • Happy New Year Wishes in hindi : हर साल बड़े धूम-धाम से नए साल का स्वागत किया जाता है। अपने करीबियों का न्यू ईयर स्पेशल बनाने के लिए भेजें ये शुभकामनाएं-

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Jan 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on

नए साल की शुरुआत हो चुकी है। आपका ये 2025 का नया साल शुभ हो। इस दिन सभी एक दूसरे को नए साल की सफलता व सुख भरी यात्रा की शुभकामनाएं भेजते हैं। नए साल की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। नए साल के मौके पर अपने करीबियों का न्यू ईयर स्पेशल बनाने के लिए भेजें ये शुभकामनाएं-

नए साल पर Photos, SMS, Status और ग्रीटिंग्स शेयर कर कहें नया साल मुबारक हो!

बढ़ नए पथ की ओर…

सूरज है उग आया,

संग अपने रोशनी लाया।

अब अपनी हिम्मत को बटोर,

बढ़ नए पथ की ओर,

एक नया जहां बनाना है।

एक नया मंजर पाना है,

नया दिन है नया सवेरा है।

अब तुझे कुछ कर दिखाना है,

नव वर्ष की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:इन टॉप 20 शायरी, मैसेज, कोट्स, शुभकामनाओं से दें नए साल 2025 की बधाई

इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो…

इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो,

प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो,

रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए,

सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो

सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार…

नव वर्ष की शुभकामनाएं

चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,

मीठी पूरनपोली और गुजिया ही गुजिया,

द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।

आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात।

सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।

नव वर्ष की शुभकामनाएं…

मिले आपको शुभ संदेश,

धरकर खुशियों का वेश।

पुराने साल को अलविदा है भाई

आने वाले नव वर्ष की बधाई।

हैप्पी न्यू ईयर 2025

न उसके जाने का कोई गम करिए,

अपने पलकों को बेवजह न नम करिए.

मुस्कुराकर मिलिए हर किसी चेहरे से,

इस तरह नए साल का आरम्भ करिए.

नव वर्ष की शुभकामनाएं

खिली धूप और भी चमकदार हो जाए,

आपके चमन में फिर से बहार हो जाए.

हैपी न्यू ईयर दिल से एडवांस में दे रहा हूं,

नए साल में ही सही आपका दीदार हो जाए.

नव वर्ष की शुभकामनाएं

आप जहां जाएं वहां से करें फ्लाई ऑल टियर,

सब लोग आप को ही मानें अपना डियर.

आप की हर राह हो ऑलवेज क्लियर,

ईश्वर दे आपको एकदम झक्कास न्यू ईयर.

नव वर्ष की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:इन शानदार मैसेज, शायरी और ग्रीटिंग्स के साथ कहें नया साल 2025 मुबारक हो!
अगला लेखऐप पर पढ़ें