Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy New Year Wishes: Celebrate New Year 2025 top 20 messages shayari Photos status quotes New Year Wishes in hindi

Happy New Year Wishes: इन टॉप 20 शायरी, मैसेज, कोट्स, शुभकामनाओं से दें नए साल 2025 की बधाई

  • Happy New Year Wishes in hindi : बीते साल को विदा इस कदर करते हैं, जो नहीं किया अब तक वह भी कर गुजरते हैं। नए साल के इस खास मौके पर अपने दोस्तों, फैमिली व करीबियों को शुभकामनाएं देने के लिए भेजें ये बधाई मैसेज-

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Dec 2024 04:25 PM
share Share
Follow Us on

Happy New Year Wishes: 2025 का नया साल बुधवार के दिन शुरू हो रहा है। इस साल की शुरुआत शुभ संयोग में हो रही है। सभी की कामना रहती है कि नया साल 2025 खुशियों की सौगात लाए। हर पल में प्यार हो, हर मोड़ पर सफलता आए। नववर्ष के इस खास मौके पर अपने दोस्तों, फैमिली व करीबियों को शुभकामनाएं देने के लिए ये खूबसूरत मैसेज भेजकर उनका दिन बनाएं खास-

इन टॉप 20 शायरी, मैसेज, कोट्स, शुभकामनाओं से दें नए साल 2025 की बधाई

दुआ है हमारी, आपका हर सपना पूरा हो

दुःख ना हो

कोई गम न हो,

कोई आंख कभी भी

किसी की नम न हो!

कोई दिल किसी का न तोड़े,

कोई साथ किसी का ना छोड़े!

बस प्यार का दरिया बहता हो,

कि काश 2025 ऐसा हो..!!

काश 2025 ऐसा हो..

ये भी पढ़ें:नए साल की बधाई देने के लिए शेयर करें प्यार भरे स्टेटस, फोटो और शायरी

साल नया है, जीवन में खुशियां लाए,

सपनों को पूरा करने का ये मौका आए।

आपका जीवन हो ख़ुशहाल, हर दिन हो प्यार से भरा,

नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं।

बीते साल को विदा इस कदर पूरा करते हैं,

जो नहीं किया अब तक वह भी कर गुजरते हैं,

नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,

चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं.

हैप्पी न्यू ईयर 2025

आपकी आंखों में ख्वाबों की चमक हो,

आपकी ज़िंदगी में खुशियों का रंग हो।

नव वर्ष का हर दिन आपके लिए खास हो,

नया साल आपके लिए सौभाग्य लेकर आए।

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,

और दिल में छिपी हैं जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनाएं.

हैप्पी न्यू ईयर 2025

इस नए साल में ढेर सारी खुशियां मिलें,

सपनों में उड़ान हो, दिल में उमंग हो।

हमारी दुआ है आपके साथ हमेशा प्यार रहे,

नव वर्ष की शुभकामनाएँ, सुख और शांति आपके साथ रहे।

Happy New Year Wishes

नया सवेरा नई किरण के साथ,

नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ.

आपको नया साल मुबारक हो,

ढेर सारी दुआओं के साथ.

हैप्पी न्यू ईयर 2025

नए साल की शुभकामनाएं हिंदी में 2025

जियो इतना कि जिंदगी कम पड़ जाए,

हंसना इतना कि रोना मुश्किल हो जाए.

किसी चीज को पाना तो किस्मत की बात है,

मगर कोशिश इतनी करो कि ऊपर वाले भी देने को मजबूर हो जाए.

हैप्पी न्यू ईयर 2025

किस बात का रोना है किस बात का गम है,

नया साल कहां पिछले साल से कम है.

जी भर के जी लीजिए हर एक लम्हे को,

तोड़ दीजिए जो आपके दिल का भ्रम है.

हैप्पी न्यू ईयर 2025

ये भी पढ़ें:इन शानदार मैसेज, शायरी और ग्रीटिंग्स के साथ कहें नया साल 2025 मुबारक हो!

न उसके जाने का कोई गम करिए,

अपने पलकों को बेवजह न नम करिए.

मुस्कुराकर मिलिए हर किसी चेहरे से,

इस तरह नए साल का आरम्भ करिए.

हैप्पी न्यू ईयर 2025

खिली धूप और भी चमकदार हो जाए,

आपके चमन में फिर से बहार हो जाए.

हैपी न्यू ईयर दिल से एडवांस में दे रहा हूं,

नए साल में ही सही आपका दीदार हो जाए.

हैप्पी न्यू ईयर 2025

आप जहां जाएं वहां से करें फ्लाई ऑल टियर,

सब लोग आप को ही मानें अपना डियर.

आप की हर राह हो ऑलवेज क्लियर,

ईश्वर दे आपको एकदम झक्कास न्यू ईयर.

हैप्पी न्यू ईयर 2025

हमेशा मेहरबान रहे…

नया साल आया बनकर उजाला,

खुल जाए आप की किस्मत का ताला,

हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,

हैप्पी न्यू ईयर 2025

भूल जाओ बीते हुए कल को…

भूल जाओ बीते हुए कल को,

दिल में बसा लो आने वाले कल को।

मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,

खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल।

नए साल की शुभकामनाएं

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार…

चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,

मीठी पूरनपोली और गुजिया ही गुजिया,

द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।

आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात।

सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।

नव वर्ष की शुभकामनाएं…

मिले आपको शुभ संदेश,

धरकर खुशियों का वेश।

पुराने साल को अलविदा है भाई

आने वाले नव वर्ष की बधाई।

हैप्पी न्यू ईयर 2025

चमकती रहे आपकी जिंदगी…

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी

सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन

इन ही दुआओं के साथ आपको

नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं

नया साल आये खुशियां लेकर,

सपनों में न हो कोई रुकावट,

आशीर्वाद मिले अपार,

2025 हो हर दिन आपका खास।

हैप्पी न्यू ईयर 2025

Happy New Year Wishes

बढ़ नए पथ की ओर

सूरज है उग आया,

संग अपने रोशनी लाया।

अब अपनी हिम्मत को बटोर,

बढ़ नए पथ की ओर,

एक नया जहां बनाना है।

एक नया मंजर पाना है,

नया दिन है नया सवेरा है।

अब तुझे कुछ कर दिखाना है

पुरानी यादों को पीछे छोड़ें,

नई उम्मीदों से दिल को जोड़ें।

नव वर्ष की यह सुबह रोशन हो,

आपकी हर राह आसान हो।

अगला लेखऐप पर पढ़ें