Happy New Year Wishes: इन शानदार मैसेज, शायरी और ग्रीटिंग्स के साथ कहें नया साल 2025 मुबारक हो!
- Happy New Year 2025 Wishes in Hindi: नया साल हमारे जीवन में नई खुशियां लेकर आता है और हमें नई ऊर्जा और उत्साह से भर देता है। 2025 के साल का स्वागत करने के लिए अपनों को भेजें ये स्पेशल शायरी और मैसेज।
Happy New Year 2025 Wishes in Hindi: 2025 का आगमन अपने जीवन में नए रंग भरने का सुनहरा अवसर है। नए साल के साथ, नए दोस्त बनाने का, आत्मविकास बढ़ाने का, और अपनी जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाने का मौका मिलता है। हम सभी एक दूसरे को नए साल की सफलता और सुख भरी यात्रा की बधाई देते हैं। नए साल 2025 की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। इसलिए आप भी इस मौके पर अपने दोस्तों को भेजें ये प्यार भरी शुभकामनाएं-
इन शानदार मैसेज, शायरी और ग्रीटिंग्स के साथ कहें नया साल 2025 मुबारक हो!
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
ये दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल 2025 मुबारक!
इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी,
गम न दे खुदा आप को कभी
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी!
नया साल मुबारक 2025
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर 2025!
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर!
हैप्पी न्यू ईयर 2025!
नया साल आया बनकर उजाला,
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नये साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं! देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे!
हैप्पी न्यू ईयर 2025!
आने वाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं।
इसी दुआ के साथ आपको,
लाइव हिन्दुस्तान की ओर से
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
मुबारक हो आपको ये 2025 का नया साल।
खुशियों के लिए तैयार हो जाए
मस्ती और नयी उमंग के लिए तैयार हो जाए,
आने वाली है जो नए साल की शाम,
उस शाम, धूम मचाने के लिए तैयार हो जाए!
नया साल 2025 मुबारक!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।