मकर राशिफल 2025: मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल 2025, पढ़ें राशिफल
Capricorn yearly Horoscope Makar Rashi ka Varshik Rashifal new Year Future Predictions : राशि चक्र की यह 10वीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा मकर राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि मकर मानी जाती है।
Capricorn yearly Horoscope Makar Rashi ka Varshik Rashifal new Year: वर्ष के प्रारंभ में मन प्रसन्न रहेगा। शैक्षिक व बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे। सेहत के प्रति सचेत रहें। 15 जनवरी से खर्चों में कमी आएगी। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा। 22 जनवरी से माता की सेहत का ध्यान रखें, इस दौरान उन्हें कष्ट हो सकता है। कारोबार के लिए किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। 29 मार्च के बाद नौकरी में प्रमोशन में वृद्धि हो सकती है। शैक्षिक कार्यों में दिक्कत आ सकती हैं। शैक्षिक कार्यों के लिए विदेश जाने के अवसर भी मिल सकते हैं। 16 सितंबर के बाद नौकरी में तरक्की के मौके भी मिल सकते हैं, इसलिए इस दौरान मन लगाकर काम करें। 18 अक्तूबर से शैक्षिक कार्यों में सुधार होगा। इस दौरान आपकी आय में वृद्धि होगी, आपके पास आय के नए सोर्स बनेंगे। 25 अक्तूबर से कारोबार में लाभ में वृद्धि हो सकती है। यह समय आपके लिए आर्थिक लाभ लाएगा। 24 नवंबर से कारोबार में कुछ सुस्ती देखने को मिल सकती है। इस दौरान थोड़ा सावधान रहें। 2 दिसंबर से पुन कारोबार में सुधार होगा। 8 दिसंबर के बाद किसी संपत्ति में निवेश करने के योग बन रहे हैं। कोई वाहन या घर आ खरीद सकते हैं। 21 दिसंबर के बाद पिता की सेहत का ध्यान रखें। खर्चों की अधिकता रहेगी, इसलिए खर्चों पर लगाम रखें।
साल 2025 में आप ये उपाय करें, आपको लाभ होगा
●सवा छह रत्ती का पन्ना चांदी की अंगूठी में जड़वाकर दाहिने हाथ की कनिष्ठा उंगली में धारण करें।
● मंगलवार के दिन प्रात रोटी में गुड़ रखकर गाय को खिलाएं।
● इक्कतीस ग्राम चांदी का कड़ा दाहिने हाथ में धारण करें।
● प्रत्येक बृहस्पतिवार को नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान किया करें।
● प्रत्येक शनिवार को नहाने के पानी में चुटकी भर काले तिल डालकर स्नान किया करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।