मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती के अलावा राहु और गुरु भी दिखाएंगे असर, नए साल में ये 5 बड़े बदलाव
साल 2025 में मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो ही है। मार्च 29 2025 के बाद से इस राशि के लिए कई दिक्कतें शुरू होंगी। आइए जानें शनि साढ़ेसाती के अलावा और कौन से ग्रह इस राशि पर प्रभाव डालेंगे।
साल 2025 में मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो ही है। मार्च 29 2025 के बाद से इस राशि के लिए कई दिक्कतें शुरू होंगी। आइए जानें शनि साढ़ेसाती के अलावा और कौन से ग्रह इस राशि पर प्रभाव डालेंगे।
1.आपको बता दें कि मेष राशि वालों को इस साल थोड़ा सतर्क होकर रहना होगा। राहु की उपस्थिति के कारण आपको लाइफ में धोखा मिल सकता है, इसलिए पहले से अलर्ट होकर रहें।
2.शनिसाढ़ेसाती के कारण मे। राशि वालों की लाइफ में इस साल विवाद हो सकता है, तनाव चोट आदि की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान गुरु आपकी राशि में अच्छे बदलाव लाएंगे। आपकी शादीशुदा लाइफ अच्छी रहेगी। आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत हो जाएगी।
3.जनवरी से लेकर 14 मई तक कार्यों में भाग्य का साथ थोड़ा काम प्राप्त होगा। पिता के स्वास्थ्य को लेकर सामान्य चिंता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। परंतु 14 मई के बाद से वर्ष के अंत तक बृहस्पति की मिथुन राशि से भाग्य भाव पर दृष्टि कार्यों में भाग्य का साथ प्राप्त होगा।
4.परंतु 29 मार्च से शनि की मीन राशि में दृष्टि हो जाएगी परिणाम स्वरुप दशम दृष्टि भाग्य भाव पर पड़ेगा जो भाग्यवर्धक कार्यों में देरी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। फिर भी बृहस्पति की सीधी दृष्टि पिता के सुख सानिध्य आशीर्वाद में वृद्धि होगी।
5.धार्मिक कृत्यों में वृद्धि होगी। किए गए प्रयासों का सार्थक फल प्राप्त होगा। प्रत्येक क्षेत्र में उपलब्धि कारक स्थिति उत्पन्न होगी। जनवरी से लेकर के 18 मई 2025 तक खर्च की स्थिति में तीव्रता के साथ वृद्धि दिखाई देगी। दूरस्थ यात्राओं पर खर्च होगा। ऊर्जा का अतिरिक्त व्यय होगा। सुख में कमी , भोग में कमी, आनंद की अनुभूति में कमी की स्थिति बनेगी। परंतु 18 मई 2025 के बाद मानसिक तौर पर बेहतर स्वतंत्रता की स्थिति दिखाई देगी।
मेष राशि के लोगों को विशेष तौर पर 29 मार्च से लेकर 18 में के बीच में विशेष सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि इस बीच में राहु और शनि का सहयोग मीन राशि में होगा जो निश्चित तौर पर ऊर्जा व्यय, तनाव, कष्ट, खर्च, दूरस्थ यात्रा, अतिरिक्त यात्रा, धन खर्च, वाणी खर्च एवं मानसिक रूप से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।