2025 में मेष राशि पर शनि साढ़ेसाती का पहला चरण, जानें इसमें शनि क्या असर दिखाएंगे, ज्योतिर्विद की सलाह भी मानें
2025 में मेष राशि पर शनि साढ़ेसाती का पहले फेज शुरू होगा। इस फेज को चढ़ती साढ़ेसाती कहा जाता है। जिसका मतलब होता है कि साढ़ेसाती अभी शुरू हुई है। आइए जानें इस दौरान शनि क्या प्रभाव दिखाते हैं और ज्योतिर्विद की सलाह भी पढ़ें
नए साल 2025 में शनि का राशि परिवर्तन हो रहा है। आपको बता दें कि शनि 29 मार्च शनिवार 2025 में कुंभ राशि से निकलकर गुरु की मान राशि में आ रहे हैं। शनि के राशि बदलन से राशियों के लिए शनि की साढ़ेसाती बदल जाएगी। नए साल में शनि गोचर के बाद कुंभ, मीन और मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती रहेगी। इस दौरान मेष राशि पर शनि साढ़ेसाती का पहले फेज शुरू होगा। इस फेज को चढ़ती साढ़ेसाती कहा जाता है। जिसका मतलब होता है कि साढ़ेसाती अभी शुरू हुई है। आइए जानें इस दौरान शनि क्या प्रभाव दिखाते हैं और ज्योतिर्विद की सलाह भी पढ़ें
मेष राशि पर शनिसाढ़ेसाती 29 मार्च को शुरू होगी। इस समय इससे चढ़ती साढ़ेसाती कहा जाता है। इस फेज में आपके कई शत्रु बन जाता हैं और वो दिखने में दोस्त लगेंगे, लेकिन अंदर-अंदर आपका बुरा चाहेंगे,इन्हें छुपे हुए दुश्मन कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दौरान आपके ये शत्रु बढ़ जाएंगे। इस दौरान आपको पैसों की दिक्कत हो सकती है। खासकर नौकरी में भी परेशानी आएंगी। आपको रिलेशनशिप में दिक्कतें आ सकती हैं। इससे आपको तनाव भी हो सकता है।
क्या करना है
ज्योतिर्विद दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार शनि की साढ़ेसाती और प्रभाव हर जातक के अनुसार अलग-अलग होता है। लेकिन सामान्यत आपको कुछ बातों का ध्यान रखान चाहिए। स्थिति सभी इस समय आपको पैसों के मामले में कोई ऐसा काम नहीं करना है, जिसमें रिस्क हो। जितना हो सके, मेहनत करें, इसके अलावा आपको काम को लेकर धैर्य रखना होगा। दरअसल शनि का नेचर है, काम में देरी करना, इसलिए आपको इस समय अपने काम के परिणाम को लेकर सिर्फ इंतजार करना है और उससे पहले खूब मेहनत करनी है। इस समय पैसों को बचाना सीखें, अनाप शनाप चीजों पर पैसा खर्च करने की बजाय बचाएं, वरना बड़ी आर्थिक दिक्कत भी आ सकती है।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।